तिलहन किसानों को मुफ्त बीज दे रही सरकार, पाने के लिए 12 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

देश में तिलहनी फसलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए और खाद्य तेलों के आयात पर निर्भरता कम करने के लिए केंद्र सरकार लगातार कोशिशें करते रहती है, ताकि किसानों की आमदनी में भी बढ़ोतरी की जा सके. इसी कड़ी में यूपी सरकार ने एक अहम फैसला लिया है.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Published: 25 Sep, 2025 | 07:20 PM

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और उनके विकास के लिए लगातार कोशिशों में लगी रहती है. इन्हीं कोशिशों के तहत प्रदेश सरकार किसानों को दलहनी और तिलहनी फसलों के बीज मिनीकिट फ्री में बांट रही है. अब इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने किसानों को अलसी के बीज मिनीकिट फ्री देने का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले के पीछे किसानों को तिलहनी फसलों की खेती के लिए बढ़ावा देना और खाद्य तेल के उत्पादन में बढ़ोतरी करना है. बता दें कि, किसानों को ये बीज मिनीकिट ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से दी जाएगी.

2 किलोग्राम बीज मिनीकिट मिलेगी फ्री

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग, प्रदेश के किसानों को तिलहनी फसलों की खेती के लिए बढ़ावा देते हुए अलसी (Flax Seeds) फसल के 2 किलोग्राम मात्रा के बीज मिनीकिट फ्री में दे रही है. प्रदेश सरकार की इस पहल से न केवल किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी होगी बल्कि प्रदेश में तिलहनी फसल के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी. बता दें कि, सरकार की इस योजना के तहत चुने गए एक किसान को एक ही बीज मिनीकिट दी जाएगी. सरकार की इस पहल से खाद्य तेल के आयात (Import) पर निर्भरता भी कम होगी.

POS मशीन की मदद से मिलेगी मिनीकिट

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, अलसी की बीज मिनीकिट के लिए लाभार्थी किसानों का चुनाव ऑनलाइन किया जाएगा. विभाग की तरफ से बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने के पीछे का कारण प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी रखना है ताकि बीज मिनीकिट बांटने में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो. योजना के तहत चुने गए किसानों को POS मशीन के माध्यम से कृषि बीज भंडारों से बीज मिनीकिट बांटी जाएगी. बता दें कि, तय किए गए लक्ष्य से ज्यादा आवेदन मिलने पर कृषि विभाग किसानों का चुनाव ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से करेगा.

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं और प्रदेश सरकार की योजना के तहत बांटे जाने वाले अलसी के बीज मिनीकिट को फ्री में लेना चाहते हैं तो यूपी कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agridarshan.up.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बता दें कि, बीज मिनीकिट के लिए ऑनलाइन आवेदन 24 सितंबर से शुरू हो चुके हैं. किसान योजना के लिए 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले किसानों को ध्यान रखना होगा कि योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो कृषि विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत होंगे यानी रजिस्टर होंगे.

Published: 25 Sep, 2025 | 07:20 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%