Camel Care : रेगिस्तान का राजा कहा जाने वाला ऊंट गर्मियों की तेज धूप और गर्म हवाओं को सहन कर लेता है, लेकिन सर्दियों का मौसम उसके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अक्सर लोग सोचते हैं कि ऊंट मजबूत जानवर है, उसे ठंड का क्या असर होगा? लेकिन हकीकत यह है कि अगर सर्दियों में ऊंट की सही देखभाल न की जाए, तो वह बीमार भी पड़ सकता है और उसकी ताकत भी कम हो सकती है. इसी वजह से एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि ठंड के मौसम में ऊंट को गर्म माहौल, अच्छा खाना और रोजाना की हलचल जरूरी है. चलिए जानते हैं कि सर्दियों में अपने ऊंट का ख्याल कैसे रखें ताकि वह पूरी तरह स्वस्थ और एक्टिव बना रहे.
ऊंट को गर्म और सुरक्षित जगह पर रखें
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ठंड के मौसम में ऊंट को खुले में छोड़ देना ठीक नहीं है. तापमान कम होने पर ऊंट के शरीर पर भी असर पड़ता है. इसलिए उसे ऐसी जगह रखें जहां हवा कम लगे और तापमान थोड़ा संतुलित रहे. अगर आपके पास बाड़ा या शेड है तो उसमें ऊंट को रखें. वहां सूखी मिट्टी, भूसा या सूखी रेत बिछा दें ताकि वह ठंडी ज़मीन पर न बैठे. कई किसान ऊंट के रहने की जगह पर रात में बोरी या तिरपाल लगाते हैं जिससे ठंडी हवा अंदर न जा सके. यह तरीका काफी कारगर है और इससे ऊंट को ठंड से राहत मिलती है.

ठंड में ऊंट को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी उपाय.
ठंड में गर्म पानी पिलाना बेहद जरूरी
सर्दियों में ऊंट को गर्म पानी देना उसके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. गर्म पानी शरीर के अंदर गर्मी बनाए रखता है और ऊंट ठंड का मुकाबला कर पाता है. सुबह और शाम के समय हल्का-सा गर्म पानी पिलाएं. यह न सिर्फ ऊंट को ठंड से बचाता है बल्कि उसके पाचन तंत्र को भी सही रखता है. ऊंट को अगर हमेशा ठंडा पानी मिले तो उसका शरीर कमजोर पड़ सकता है और वह जल्दी बीमार हो सकता है. इसलिए हल्का गर्म पानी उसकी ताकत बढ़ाने में मदद करता है.
ऊंट के खान-पान पर रखें खास ध्यान
सर्दियों में ऊंट के खाने का ध्यान रखना सबसे जरूरी है, क्योंकि ठंड में उसकी ऊर्जा ज्यादा खर्च होती है. उसकी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां , ज्वार, जौ और बाजरा शामिल करें. ये चीजें ऊंट को एनर्जी देती हैं और उसकी प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाती हैं. इसके साथ ही, उसे पर्याप्त मात्रा में सूखा चारा भी दें. इससे पाचन बेहतर रहता है और ऊंट पूरी तरह फिट रहता है. अगर ऊंट का भोजन संतुलित रहेगा तो वह ठंड का असर आसानी से झेल लेगा और उसकी सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ेगा.

ऊंटों के लिए व्यायाम है जरूरी.
ऊंट को रोजाना व्यायाम कराना न भूलें
ऊंट जितना चलता है, उतना ही स्वस्थ रहता है. सर्दियों में उसका शरीर सुस्त न पड़े, इसके लिए रोज थोड़ा-सा व्यायाम जरूरी है. उसे रोज सुबह थोड़ी देर चलाएं, दौड़ाएं या खुली जगह पर घुमाएं. इससे उसके शरीर में गर्मी बनेगी, खून का संचार बेहतर होगा और वह बीमारियों से दूर रहेगा . कुछ किसान ऊंट को हल्के खेल भी खिलाते हैं, जैसे गेंद से खेलाना या इधर-उधर दौड़ाना. इससे ऊंट एक्टिव भी रहता है और उसका मूड भी अच्छा रहता है. ऊंट की नियमित जांच बेहद जरूरी है. अगर उसकी नाक से पानी आ रहा हो, वह खाना कम खा रहा हो या शरीर ठंडा लग रहा हो, तो तुरंत पशु डॉक्टर से संपर्क करें. सर्दियों में छोटा-सा इंफेक्शन भी बड़ा रूप ले सकता है, इसलिए समय पर इलाज करना ही समझदारी है.