Goat Framing: बकरियों का हॉर्लिक्स-बॉर्नविटा! सिर्फ 40 रुपये किलो में तेज ग्रोथ और मजबूत सेहत

बकरी पालन में सही पोषण अब मुनाफे की सबसे बड़ी चाबी बनता जा रहा है. 40 रुपये किलो में मिलने वाला खास मिनरल मिक्सचर बकरियों की सेहत, ग्रोथ और ताकत को बेहतर बना रहा है. इसका असर इतना साफ है कि गांव-गांव बकरी पालक इसे अपनाने लगे हैं.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 22 Jan, 2026 | 01:31 PM

Goat Farming : सुबह की धूप में आंगन में उछलती-कूदती बकरियां, चमकदार आंखें और मजबूत शरीर..ये नजारा अब किस्मत का खेल नहीं, बल्कि सही पोषण का नतीजा बनता जा रहा है. बकरी पालन करने वाले लोग अब समझने लगे हैं कि अगर जानवर स्वस्थ होंगे, तभी कमाई भी पक्की होगी. इसी सोच से जुड़ी एक नई पहल ने बकरी पालकों के बीच हलचल मचा दी है, जिसे लोग प्यार से बकरियों का हॉर्लिक्स-बॉर्नविटा कहने लगे हैं.

बकरी पालन में सेहत ही असली कमाई

अगर बकरी कमजोर  है, जल्दी बीमार पड़ती है या उसकी ग्रोथ धीमी है, तो मुनाफे की उम्मीद भी कमजोर हो जाती है. यही वजह है कि आज बकरी पालक सिर्फ चारा भरने तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि ऐसा पोषण ढूंढ रहे हैं जो बकरी को अंदर से मजबूत बनाए. इसी जरूरत को समझते हुए एक खास तरह का मिनरल मिक्सचर तैयार किया गया, जो बकरियों की हाइट, वजन और ताकत बढ़ाने में मदद करता है. इसे खाने के बाद बकरियां ज्यादा फुर्तीली रहती हैं और बीमारियों से लड़ने  की ताकत भी बढ़ती है.

आठ चीजों का दमदार फॉर्मूला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये मिनरल मिक्सचर किसी एक चीज से नहीं, बल्कि 8 अलग-अलग पोषक तत्वों से मिलकर तैयार होता है. इसमें गेहूं का दाना, दाल की टूटन, नमक, सरसों की खली जैसे जरूरी तत्व शामिल होते हैं. ये सभी मिलकर बकरी को संतुलित आहार  देते हैं. यही संतुलन बकरी के शरीर में कमी को पूरा करता है. नियमित सेवन से बकरियों की ग्रोथ तेज होती है, शरीर मजबूत बनता है और मृत्यु दर भी काफी हद तक कम होती है. यानी कम नुकसान और ज्यादा फायदा.

एक घंटे में तैयार, कीमत भी जेब के मुताबिक

इस चारे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे बनाने में न तो ज्यादा खर्च आता है और न ही कोई बड़ी मशीन चाहिए. करीब एक घंटे में यह तैयार हो जाता है. बाजार में इसकी कीमत 40 रुपये प्रति किलो रखी गई है, जबकि आधा किलो का पैकेट सिर्फ 20 रुपये में मिल जाता है. इसका मकसद साफ है-छोटे और सीमांत बकरी पालक  भी इसे आसानी से खरीद सकें और अपने पशुओं की सेहत सुधार सकें.

नतीजा दिखा, तो मांग अपने आप बढ़ी

जब असर दिखता है, तो भरोसा अपने आप बनता है. यही वजह है कि इस मिनरल मिक्सचर की मांग तेजी से बढ़ी है. पिछले कुछ महीनों में बड़ी मात्रा में इसकी बिक्री हो चुकी है. आसपास के गांवों के बकरी पालक इसे लगातार खरीद रहे हैं, क्योंकि फर्क साफ नजर आता है. बकरियां जल्दी तैयार होती हैं, अच्छे दाम पर बिकती हैं और पालन करने वालों के चेहरे पर भी संतोष दिखाई देता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?