कम खर्च में ज्यादा दूध पाने का तरीका, पशुओं की डाइट में शामिल करें ये आसान चीजें

दूध उत्पादन कम होने पर पशुपालक हताश न हों. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हरा चारा, सरसों का तेल और साफ पानी पशुओं की सेहत सुधारते हैं और दूध की मात्रा में बढ़ोतरी करते हैं. खर्च भी बहुत कम होता है.

नोएडा | Published: 3 Sep, 2025 | 11:30 PM

अगर आप भी पशुपालक हैं और यह सोच रहे हैं कि आपकी गाय या भैंस ने दूध देना क्यों कम कर दिया है, तो यह खबर आपके बहुत काम की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों का कहना है कि दूध उत्पादन सीधे तौर पर पशु के स्वास्थ्य और उनके खानपान पर निर्भर करता है. यानी अगर पशु को सही और पोषक आहार दिया जाए, तो दूध की मात्रा में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है.

दूध कम क्यों देता है पशु?

अक्सर पशुपालकों की सबसे आम शिकायत होती है कि पशु पहले जितना दूध देता था, अब उतना नहीं दे रहा. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है मौसम में बदलाव और गलत खानपान. ठंड या गर्मी के मौसम में जब पशु को जरूरी पोषण नहीं मिलता, तो उसका शरीर कमजोर हो जाता है और दूध कम निकलता है. इसके अलावा, गंदा पानी, थकावट, या समय पर चारा न मिलने से भी पशु की दूध देने की क्षमता प्रभावित होती है. इसलिए यह जरूरी है कि पशुपालक अपने जानवरों की सेहत का पूरा ध्यान रखें.

हरा चारा है सबसे जरूरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पशु को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा देने से उसकी सेहत तो सुधरती ही है, साथ ही दूध भी ज्यादा आता है. बरसीम, लोबिया और नेपियर घास जैसी हरी घासें दूध उत्पादन के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं. इन घासों में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, कैल्शियम और फाइबर होता है, जो पशु के पाचन को सही रखते हैं. यदि आप इन्हें भूसे में मिलाकर सुबह-शाम नियमित रूप से अपने पशु को खिलाते हैं, तो कुछ ही दिनों में आपको दूध उत्पादन में अंतर दिखने लगेगा.

सरसों का तेल और आटे की लोई का कमाल

एक बहुत ही आसान घरेलू उपाय है जो दूध बढ़ाने में कारगर माना गया है. इसके तहत पशु को आटे की लोई में सरसों का तेल डालकर खिलाना चाहिए. इससे उसका पाचन तंत्र दुरुस्त रहता है और शरीर में गर्मी बनी रहती है, जो दूध बनने में मदद करता है. यह उपाय खासकर सर्दियों में बहुत लाभदायक होता है. रोज सुबह पशु को यह खिलाएं, और देखें कैसे दूध की मात्रा में फर्क आने लगता है.

साफ पानी से होगा दूध का डबल फायदा

अक्सर हम आहार पर तो ध्यान देते हैं लेकिन पानी की शुद्धता को नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि जितना साफ पानी पशु पिएंगे, उतना ही ज्यादा दूध देंगे. गंदे पानी से पशु बीमार पड़ सकते हैं, जिससे उनका दूध रुक जाता है. पशु के पानी पीने के बर्तन को रोज साफ करें और उसमें ताजा पानी भरें. अगर संभव हो तो दिन में दो बार पानी बदलें और ध्यान दें कि पानी धूप में गर्म न हो जाए.

खर्चा नहीं, बस थोड़ी सी समझदारी चाहिए

इन सभी उपायों को अपनाने के लिए किसी बड़े खर्च की जरूरत नहीं होती. बरसीम घास, सरसों का तेल और साफ पानी ये सभी चीजें हर गांव के घर में आसानी से उपलब्ध होती हैं. बस जरूरत है थोड़ी सी समझदारी और नियमितता की. यदि आप रोज सुबह-शाम इन बातों का पालन करते हैं, तो आपकी गाय या भैंस भी अधिक दूध देने लगेगी, जिससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और पशु की सेहत भी अच्छी रहेगी.

Published: 3 Sep, 2025 | 11:30 PM