आज से भारत टैक्सी कैब सर्विस शुरू, ओला-ऊबर से सस्ता किराया, ड्राइवरों की कमाई बढ़ी, ऐसे करें इस्तेमाल

सहकारिता मंत्रालय की भारत टैक्स कैब सर्विस मोबाइल एप्लीकेशन आज 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध है. सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस सुविधा से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और यह ग्रामीण इलाकों में समृद्धि का एक प्रमुख जरिया होगा. जबकि, ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों पर निर्भरता से मुक्ति मिलेगी.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 1 Jan, 2026 | 12:51 PM

सहकारिता मंत्रालय की ओर से भारत टैक्सी कैब सर्विस की शुरूआत आज से दिल्ली समेत पूरे देश में की जा रही है. इससे पहले दिल्ली और गुजरात में इस सर्विस का सॉफ्ट लॉन्च हुआ था. दोनों राज्यों में मिलाकर 51000 से ज्यादा ड्राइवर भारत टैक्सी कैब प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर हो चुके हैं. सहकारिता मंत्रालय के नेतृत्व वाली इस कैब सर्विस को ओला, उबर और रैपिडो जैसे प्राइवेट प्लेटफॉर्म के मुकाबले एक बेहतर विकल्प के तौर पर पेश किया जा रहा है. दावा किया गया है कि निजी कैब सर्विसेज की तुलना में पैसेंजर्स को इसमें कम किराया देना होगा और ड्राइवर को बिना कमीशन काटे पूरा किराया मिलेगा. इससे ड्राइवर की कमाई बढ़ेगी.

आज 1 जनवरी 2026 से देशभर में शुरू हुई भारत टैक्स सेवा

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिसबंर की शुरुआत में संसद में इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि यह प्लेटफॉर्म ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करने के लिए है. यह प्लेटफॉर्म अपने प्राइवेट कंपटीटर्स की तरह ही दोपहिया, रिक्शा, टैक्सी और चार पहिया वाहनों सहित कई तरह के राइड विकल्प दे रहा है. भारत टैक्स कैब सर्विस मोबाइ एप्लीकेशन को आज 1 जनवरी 2026 से पूरे देश में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हाल ही में कहा था कि इस सुविधा से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और यह ग्रामीण इलाकों में समृद्धि का एक प्रमुख जरिया होगा.

भारत टैक्सी क्या है? इसे कौन चलाता है?

भारत टैक्सी ऐप को सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड संचालित कर रहा है है, जिसे NCDC, IFFCO, AMUL, KRIBHCO, NAFED, NABARD, NDDB और NCEL सहित आठ प्रमुख सहकारी और वित्तीय संस्थानों की मदद से बढ़ावा दिया गया है. सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड को दुनिया की पहली राष्ट्रीय मोबिलिटी कोऑपरेटिव के रूप में बताया जा रहा है, जिसका पूरा मालिकाना हक ड्राइवरों के पास है. इसके पहले से ही नई दिल्ली और सौराष्ट्र में 51,000 से ज्यादा रजिस्टर्ड ड्राइवर सदस्य हैं.

ड्राइवरों को बिना कमीशन काटे 100 फीसदी मिलेगा पैसा, अन्य फायदे भी मिलेंगे

भारत टैक्स कैब सर्विस का मकसद राइड प्लेटफॉर्म पर ड्राइवरों के सामने आने वाली सबसे बड़ी समस्या कमीशन कटौती को हल करना है और यात्रियों को कम किराए पर राइड सुविधा देना है. ओला ऊबर और रैपिडो जैसे निजी कैब सर्विस प्रोवाइडर हर राइड पर 20-30 फीसदी भारी कमीशन लेते हैं. इसके उलट भारत टैक्सी ऐप कोई कमीशन नहीं लेता है, जिससे ड्राइवरों को किराए का 100 फीसदी पैसा मिलता है. ड्राइवरों को बोर्ड में प्रतिनिधित्व, सालाना डिविडेंड और कोऑपरेटिव के मुनाफे में हिस्सेदारी जैसे अन्य फायदे भी मिलते हैं.

यात्री और ड्राइवर ऐसे उठाएं भारत टैक्सी कैब सर्विस का लाभ

सहकारिता मंत्री अमित शाह ने दिसबंर की शुरुआत में संसद में इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि यह प्लेटफॉर्म ड्राइवरों को प्राइवेट कंपनियों पर निर्भरता से मुक्त करने के लिए है. भारत टैक्सी कैब सर्विस ऐप का सॉफ्ट लॉन्च दिसंबर की शुरुआत में दिल्ली और गुजरात में शुरू हुआ था. ऐप अभी Google Play Store और Apple के App Store दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. राइडर्स भारत टैक्सी ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि कैब ड्राइवर संबंधित ऐप स्टोर से भारत टैक्सी ड्राइवर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 1 Jan, 2026 | 12:45 PM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है