Home Gardening Tips: अगर आप अपने होम गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों से सजाना चाहते हैं, तो सिंगापुरी एक्सोरा आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. सिंगापुरी एक्सोरा एक सदाबहार और चमकीले फूलों वाला पौधा है, जो घर की बालकनी, गार्डन या गमले में आसानी से लगाया जा सकता है. खास बात है कि इसे उगाना बेहद ही आसान है और अगर इसे सही तरह से उगाया जाए तो इसे बहुत आसानी से घर में छोटी सी जगह पर भी कम लागत में ही लगाया जा सकता है. बता दें कि, ये एक ऐसा पौधा है जो सालभर अपने रंग-बिरंगे फूलों से आपके गार्म की खूबसूरती बनाकर रखेंगे.
क्या है इसकी खासियत
सिंगापुरी एक्सोरा एक बारहमासी पौधा है यानी ये पूरे साल फूल देता है और कम देखभाल और कम पानी में भी अच्छे से बढ़ता है. साथ ही धूप में ये पौधा बहुत तेजी से बढ़ता है. इसकी एक खासियत ये भी है कि ये एक एयर प्यूरीफाइंग पौधा है जो कि हवा को साफ करता है. इसके फूल लाल, पीले, गुलाबी और नारंगी रंग के होते हैं. ऐसा माना जाता है कि होम गार्डन के लिए ये पौधा परफेक्ट होता है.
सही जगह का चुनाव करें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंगापुरी एक्सोरा के पौधे को लगाने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पौधे को हर दिन 4 से 6 घंटे की धूप जरूर मिले. वैसे तो ये पौधा छांव में भी बढ़ता है लेकिन फूलों की संख्या कम होगी. बता दें कि गमले में इस पौधे को उगाने के लिए कम से कम 12 से 14 इंच का गमला लें और जमीन पर इसको उगाने के लिए मिट्टी की अच्छी तरह से खुदाई कर उसे ढीला करें. पौधे को लगाने के लिए 40 फीसदी गार्डन की मिट्टी लें, उसमें 30 फीसदी गोबर की खाद या कंपोस्ट और जल निकासी के लिए 30 फीसदी रेत को मिलाएं.
गार्डन में ऐसे लगाएं पौधा
गार्डन मे पौधा लगाने के लिए नर्सरी से लाए गए पौधे को पॉलीबैग से निकाल कर गमले में मिट्टी भरकर पौधे को बीच में रखें. इसके बाद पौधे की जड़ों के आसपास हल्के हाथों से दबाएं. मिट्टी में पौधे की रोपाई के तुरंत बाद पानी दें. गर्मी के मौसम में पौधे को 1 से 2 दिन में 1 बार पानी दें वहीं सर्दियों में 3 से 4 दिन में पौधे को 1 बार पानी जरूर दें. लेकिन पानी देते समय इस बात का खास खयाल रखें कि गमले में पानी जमा न हो , नहीं तो पौधा जड़ से सड़ सकता है. साथ ही पौधे को महीने में एक बार सरसों खली जरूर दें और फूलों के समय पोटैशियम युक्त खाद ज्यादा दें ताकि फूल भरपूर मात्रा में आएं.