Home Gardening Tips: होम गार्डनिंग का शौक रखते हैं और घर में ऐसा पौधा लगाना चाहते हैं जो घर को सजाने के साथ ही वातावरण को भी शुद्ध रखे, तो हरसिंगार का पौधा एक अच्छा विकल्प हो सकता है. हरसिंगार जिसे पारिजात या नाइट जेस्मिन (Night Jasmine) भी कहा जाता है, एक बेहद सुंदर और खुशबूदार पौधा है. हरसिंगार के फूल न केवल देखने में आकर्षक होते हैं बल्कि इनकी हल्की-सी महक पूरे वातावरण को ताजगी से भर देती है. बता दें कि, घर के आंगन या गार्डन में हरसिंगार का पौधा लगाना न केवल सजावट के लिहाज से अच्छा है, बल्कि स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए फायदेमंद भी है.
हरसिंगार की खासियत
हरसिंगार के फूलों की सबसे बड़ी खासियत है कि देखने में इसके फूल सफेद और केसरिया रंग के होते हैं, जो रात में खिलते हैं और सुबह जमीन पर बिखर जाते हैं. इन फूलों की खासियत यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि इन फूलों का धार्मिक महत्व है. लोग इन फूलों को पूजा-पाठ में भगवान को चढ़ाने में भी इस्तेमाल करल सकते हैं. इसके अलावा, आयुर्वेद में हरसिंगार के पत्ते, फूल और छाल का इस्तेमाल कई औषधियों में किया जाता है.
घर में क्यों लगाना चाहिए ये पौधा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घर को नेचुरल डेकोरेशन का लुक देने के लिए हरसिंगार के पौधे को घर के आंगन या बलाकनी में लगाया जा सकता है. इसके सुंदर और आकर्षक सफेद रंग के फूल अपनी महक से पूरे घर को पॉजिटिविटी और ताजगी से भर देते हैं. इसके साथ ही हरसिंगार के पत्तों और फूलों से बनी चाय जोड़ों के दर्द, सर्दी-जुकाम और स्किन से जुड़ी समस्याओं में कारगर साबित होती हैं. इसके अलावा हरसिंगार या पारिजात का पौधा हवा को शुद्ध करता है और प्रदूषण कम करने में मदद करता है.
इस तरह करें पौधे की देखभाल
हरसिंगार का पौधा घर में लगाने से पहले ध्यान देना होगा कि इस पौधे को बढ़ने के लिए हल्की धूप और हल्की छांव की जरूरत होती है. खास बात ये है कि इस पौधे को ज्यादा पानी नहीं पसंद है इसलिए पौधे की सिंचाई करते समय इस बात का खास खयाल रखें कि पानी इतना ही दिया जाए जितने में नमी बनी रहे. गर्मी के दिनों में हफ्ते में 2 से 3 बार पानी देना पर्याप्त है. इसके साथ ही समय-समय पर जैविक खाद (compost) डालने से पौधा हरा-भरा और स्वस्थ रहता है और सर्दियों में इसकी ग्रोथ धीमी हो जाती है इसलिए इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती है.