Mustard Farming: अगर आप किसान हैं और सरसों की खेती करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरसों की खास किस्म RH-761 काला सोना कम पानी में भी अच्छी पैदावार देने की क्षमता रखती है. किसानों के बीच ये किस्म तेजी से लोकप्रिय हो रही है. खासकर उन इलाके के किसानों के लिए ये किस्म वरदान की तरह है, जहां पानी के पर्याप्त साधन नहीं है. किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं.
सरसों की किस्म RH-761 की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये कम पानी में भी अच्छी पैदावार देने की क्षमता रखती है और आमतैर पर बुवाई के 120 से 130 दिनों बाद पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म के पौधों की ऊंचाई मध्यम होती है और इसकी फलियां लंबी और दाने गहरे काले रंग के होते हैं. बता दें कि, अन्य किस्मों के मुकाबले इस किस्म में तेल की मात्रा ज्यादा होती है. इसके अलावा ये किस्म झुलसा रोग, सफेद रोई और तिल्ली कीट जैसे आम रोगों से लड़ने में भी सक्षम है.
यहां से खरीदें बीज
सरसों की इस बेहतरीन किस्म की खेती करने के लिए किसान इसके बीज ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation) , सरसों की किस्म RH-761 के 1 किलोग्राम बीज के पैकेट 36 फीसदी छूट के साथ मात्र 160 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. किसान चाहें तो इसके बीज आसानी से घर बैठे एक क्लिक पर मंगवा सकते हैं.

NSC से सस्ते में खरीदे बीज (Photo Credit- Canva)
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
- सरसों की किस्म RH-761 के बीज मंगवाने के लिए दिए गए लिंक www.mystore.in पर जाएं .
- इस लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
- आपकी स्क्रीन पर सरसों की किस्म RH-761 के बीज खरीदने का ऑप्शन आएगा.
- इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
खेती का सही तरीका
सरसों की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत की जुताई कर मिट्टी को भुरभुरा कर लें, ताकि खरपतवार नष्ट हो सकें. इसके बाद खेत में नमी बनाकर रखें. बीजों को मिट्टी में 1 से 1.5 इंच गहराई पर बोएं. बता दें कि सरसों की एक एकड़ फसल के लिए करीब 1.5 से 2 किलोग्राम बीज पर्याप्त होते हैं. फसल की अच्छे ग्रोथ के लिए समय पर खेत की निराई-गुड़ाई करें और फसल को तभी पानी दें जब उसे जरुरत हो.