Diwali 2025: हिंदुओं के लिए दीवाली के त्योहार का बहुत महत्व है. इस दिन चारों ओर दिये जलाकर न केवल आमवस्या की काली रात को रोशनी से दूर किया जाता है बल्कि मां लक्ष्मी की पूजा कर घर में सुख-समृद्धि और धन-धान्य की भी कामना की जाती है. दीवाली सिर्फ दियों का ही नहीं, मां लक्ष्मी के स्वागत का भी अवसर है. लोग इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं, उन्हें चढ़ावा चढ़ाते हैं और घर को खुशहाली से भर देने की कामना करते हैं. ऐसे में बहुत सी हिंदू मान्यताओं और ज्योतिष-पुराणों के अनुसार, अगर दीवाली की रात मां लक्ष्मी को नागकेसर अर्पित किया जाए तो मां खुश होती हैं और घर में धन की वर्षा होने के साथ ही दरिद्रता भी दूर होती है.
सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक
नाग केसर औषधीय गुणों से भरपूर एक फूल है जिसे संस्कृत में नागपुष्प भी कहा जाता है. इस फूल का धार्मिक महत्व भी बहुत ज्यादा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नागकेसर को मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर का प्रिय पुष्प माना गया है. बता दें कि, ये एक सदाबहार पेड़ है ,जिसके फूल छोटे, सफेद और सुगंधित होते हैं. औषधीय गुणों के कारण नागकेसर का इस्तेमाल आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में किया जाता है. लेकिन इसका इस्तेमाल केवल यहीं तक सीमित नहीं है बल्कि इसका इस्तेमाल मंदिरों में पूजा के लिए भी किया जाता है. नागकेसर को सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना गया है.

बेहद ही आकर्षक होते हैं नागकेसर के फूल (Photo Credit- Canva)
मां लक्ष्मी को अर्पित करें नागकेसर
पौराणिक कथाओं और हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि नागकेसर मां लक्ष्मी का प्रिय फूल है. ऐसी भी मान्यता है कि पूजा में इसका इस्तेमाल करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है, व्यापार में फायदा होता है और धन की प्राप्ति होती है. कहते हैं अगर घर में आर्थिक तंगी हो तो दीवाली पूजन पर मां लक्ष्मी को नागकेसर चढ़ाने से मां लक्ष्मी धन की वर्षा करती हैं.
इस विधि से मां लक्ष्मी को चढ़ाएं
मां लक्ष्मी को नागकेसर चढ़ाने के लिए सबसे पहले दीपावली की रात मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें. इसके बाद तांबे या चांदी की थाली में कुमकुम, हल्दी, चावल और 5 से 11 नागकेसर के फूल रखें. इन फूलों को ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जप करते हुए मां लक्ष्मी के सामने चढ़ाएं. मां को चढ़ाने के बाद नागकेसर के फूलों को घर की तिजोरी, पैसे रखने वाली जगह या फिर कैश बॉक्स में रख दें. ऐसा भी माना जाता है कि अगर घर में अकसर परिवार जनों के बीच अनबन या मन मुटाव रहता है तो पूजा के बाद नागकेसर को स्थायी रूप से पूजा के स्थान पर रख दें.