kisan india Annapurna Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के ज्वाइंट सेक्रेटरी केके त्रिपाठी ने किसान इंडिया अन्नपूर्णा समिट 2025 में कहा कि पैक्स और सहकारिता सोसायटी मिलकर काम कर रहे हैं. इससे किसानों को फायदा हो रहा है. गांव-गांव में किसानों को उन्नत क्वालिटी के बीज सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. साथ ही मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. इससे युवा मछली पालन में अब दिलचस्पी ले रहे हैं. उन्होंने कहा है कि मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई सारी योजनाएं चला रही हैं. इससे मछुआरों को फायदा हो रहा है. हालांकि, अभी तक समुन्द्र में फिसिंग करने वाले मछुआरों को जानकारी नहीं है कि उन्हें किनारे से कितने किलोमीटर अंदर तक जाकर मछली पकड़नी है. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही मछुआरों को इस तरह की सुविधा मुहैया कराएगी, जिससे वे फिसिंग के इलाके की पहचान कर सकें.
साथ ही केके त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र सरकार का जैविक खेती पर सरकार का फोकस है. जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सस्ती दरों पर जैविक उर्वरक दिए जा रहे हैं. साथ ही महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मछली पालन सेक्टर में ट्रेनिंग दी जा रही है. इससे महिलाओं सहित सीमांत किसानों को काफी फायदा हुआ है. उनका कहना है कि खेती की जोत धीरे-धीरे छोटी हो रही है. अब सीमांत किसान मजदूर बन गए हैं. ऐसे में छोटी जोत वाले किसानों को वैज्ञानिक विधि से बागवानी फसलों की खेती करनी चाहिए. बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसान पैक्स और सहकारिता सोसायटी से मदद ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब गांव-गांव में सहकारिता पहुंच गया है. किसान बड़ी संख्या में सहकारी संस्था से जुड़ रहे हैं. इससे उनकी कमाई में बढ़ोतरी हो रही है.
दिए जा रहे पराली प्रबंधन मशीनें
ज्वाइंट सेक्रेटरी केके त्रिपाठी का कहना है पढ़े-लिखे युवा अब खेती से दूरी बना रहे हैं. ऐसे में सरकार ऐसे युवाओं को खेती के प्रति जागरूक करने के लिए कृषि से संबंधित उद्यागों को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा कि पराली से इंधन और अन्य प्रोडक्ट बनाने के लिए युवाओं को सब्सिडी पर पराली प्रबंधन उपकरण और अन्य यंत्र दिए जा रहे हैं.
इन किसान नेताओं ने रखी अपनी बात
किसान इंडिया अन्नपूर्णा समिट 2025 का आयोजन दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन मान के हरियाणा अध्यक्ष गुणी प्रकाश, राष्ट्रीय किसान मजदूर पार्टी के संस्थापक वीएम सिंह और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष और पूर्व सांसद राजू शेट्टी सहित कई प्रगतिशील किसानों ने हिस्सा लिया. सभी किसान नेताओं ने अपनी बातें रखीं. साथ ही हरियाणा और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों किसान भी उपस्थित रहे.