देशभर में नवंबर की शुरुआत रसोई गैस के उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आई है. बिहार चुनावी माहौल के बीच तेल विपणन कंपनियों ने वाणिज्यिक (COMMERCIAL) एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की है, जबकि घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कदम से छोटे व्यापारियों, ढाबा संचालकों और रेस्तरां मालिकों को कुछ राहत जरूर मिलेगी, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.
बिहार चुनावी माहौल में सस्ता हुआ वाणिज्यिक सिलेंडर
1 नवंबर से देशभर में 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक LPG सिलेंडर की कीमत में पांच रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में अब यह सिलेंडर 1,590.50 रुपये में मिलेगा, जबकि मुंबई में इसकी कीमत घटकर 1,542 रुपये हो गई है. कोलकाता और चेन्नई में भी क्रमशः 1,694 रुपये और 1,750 रुपये में यह सिलेंडर उपलब्ध होगा.
इससे पहले अक्टूबर में इन सिलेंडरों की कीमतों में 15 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हुई थी. माना जा रहा है कि यह कमी आंशिक रूप से चुनावी रणनीति और अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतों में स्थिरता का परिणाम है.
घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत
सरकार ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इस बार कोई बदलाव नहीं किया है. अप्रैल 2025 के बाद से घरेलू सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं. वर्तमान में दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपये, मुंबई में 852.50 रुपये, कोलकाता में 879 रुपये और चेन्नई में 868.50 रुपये प्रति सिलेंडर है.
घरेलू उपभोक्ताओं को राहत की उम्मीद थी, लेकिन फिलहाल कीमतें जस की तस रखी गई हैं. तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव पर नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर आगे समायोजन किया जा सकता है.
विमान ईंधन महंगा, कंपनियों पर बढ़ा दबाव
जहां एक ओर एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे हैं, वहीं विमान ईंधन (ATF) की कीमतों में वृद्धि की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में अब विमान ईंधन 94,543 रुपये प्रति किलोलीटर में मिलेगा, जो पिछले महीने की तुलना में करीब 777 रुपये महंगा है. इससे एयरलाइंस की लागत बढ़ेगी और आगे चलकर हवाई किराए पर इसका असर पड़ सकता है.
हर महीने होती है कीमतों की समीक्षा
तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी और विमान ईंधन की कीमतों की समीक्षा करती हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें, डॉलर-रुपया विनिमय दर और टैक्स स्ट्रक्चर इन दामों को प्रभावित करते हैं. यही कारण है कि कभी-कभी एलपीजी सस्ता होता है तो कभी अचानक महंगा.
क्या है इंडेन गैस और नया कनेक्शन कैसे लें?
इंडियन ऑयल की ‘इंडेन’ गैस सेवा देश की सबसे बड़ी घरेलू एलपीजी आपूर्ति नेटवर्क में से एक है. यह 14.2 किलो और 5 किलो दोनों आकारों में उपलब्ध है. यदि किसी घर में सरकारी एलपीजी कनेक्शन नहीं है, तो नया कनेक्शन अब “ऑन डिमांड” यानी तुरंत लिया जा सकता है.
इसके लिए उपभोक्ता को अपने क्षेत्र के नजदीकी इंडेन गैस डिस्ट्रीब्यूटर के पास पहचान प्रमाण (जैसे आधार कार्ड, बिजली बिल या वोटर आईडी) के साथ जाना होता है. रजिस्ट्रेशन के बाद कुछ ही दिनों में कनेक्शन जारी कर दिया जाता है.
ग्रामीण इलाकों के लिए विशेष सुविधा
ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों के लोगों के लिए 5 किलो वाले छोटे एलपीजी सिलेंडर की सुविधा दी गई है, ताकि उन्हें आसानी से गैस मिल सके और वह खुद ले जा सकें. वहीं, घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलो का सिलेंडर मानक विकल्प बना हुआ है.