PM Kisan 21st Installment : अगर आप किसान हैं तो ये खबर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगी. जरा सोचिए सुबह-सुबह मोबाइल पर मैसेज आता है 2000 रुपये जमा हो गए हैं और फिर आपका दिन बन जाए! जी हां, मोदी सरकार ने एक बार फिर किसानों की जेब भरने की तैयारी कर ली है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त अब अलग अंदाज में जारी की जा रही है. इस बार सरकार ने नया तरीका अपनाया है- सबको एक साथ नहीं, बल्कि जिन जगहों पर ज्यादा मुश्किलें हैं, वहां पहले पैसा भेजा जा रहा है.
पहले आते थे सबके खाते में एक साथ पैसे- अब तरीका बदला
अब तक होता ये था कि पीएम किसान योजना का पैसा देश के सभी किसानों के खाते में एक साथ डाल दिया जाता था. 20वीं किस्त तक यही नियम रहा. लेकिन इस बार मोदी सरकार ने रणनीति बदली है.
क्यों बदला तरीका?
क्योंकि इस बार कई राज्यों में बाढ़ और भारी बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी थी. ऐसे में सरकार ने फैसला लिया कि सबसे ज्यादा नुकसान झेल रहे राज्यों को पहले पैसा दिया जाए, ताकि उन्हें तुरंत राहत मिल सके.
इन राज्यों को मिली सबसे पहले राहत
21वीं किस्त के तहत चार राज्यों को एडवांस में पैसा जारी किया गया है- पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इन राज्यों के लगभग 27 लाख किसानों के खातों में कुल 540 करोड़ रुपये भेज दिए गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में 7 अक्टूबर को आया पैसा
जम्मू-कश्मीर में इस बार भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हालात काफी खराब थे. इस वजह से सरकार ने यहां 7 अक्टूबर को ही बोनस की तरह किस्त जारी कर दी. आठ लाख पचास हजार से ज्यादा किसानों को अब तक पैसा मिल चुका है और 17 करोड़ रुपये से ज्यादा उनके खातों में जमा हो चुके हैं.
बाकी राज्यों के किसान कब तक इंतजार करें?
ऐसे में आपके मन में सवाल आता होगा की बाकी के राज्यों को कब मिलेगा पैसा. तो हम आपको बता दें कि अभी आधिकारिक तारीख सरकार की ओर से नहीं बताई गई है, लेकिन पिछले साल 16वीं किस्त 5 अक्टूबर को आई थी. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि 20 अक्टूबर से पहले, यानी दिवाली से पहले सरकार पैसा जारी कर देगी. मतलब साफ है त्योहार से पहले किसानों की जेब भरेगी, जिससे खरीदारी में मजा आ जाएगा.
क्या है ये PM Kisan योजना?
- अगर आप नए किसान हैं या अभी तक योजना में रजिस्टर्ड नहीं हुए हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बहुत काम की है.
- यह योजना भारत सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए शुरू की है.
- हर पात्र किसान को साल में 6000 रुपये मिलते हैं.
- तीन किस्तों में पैसा भेजा जाता है – हर किस्त 2000 रुपये की होती है.
- पैसा सीधे बैंक खाते में आता है, किसी दलाल या अधिकारी के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं.
इस पैसे से किसानों को क्या फायदा होता है?
किसानों के लिए यह छोटी रकम नहीं, बल्कि समय पर मिलने वाली सबसे भरोसेमंद मदद है. इससे बीज, खाद और कीटनाशक जैसे जरूरी सामान खरीदे जा सकते हैं. बुआई या फसल की तैयारी के समय किसान को कर्ज लेने से राहत मिलती है. गांव के बुजुर्ग किसानों का कहना है, पहले तो हमें हर पैसे के लिए सूदखोरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. अब सीधा सरकार हमारे खाते में डाल देती है, वो भी बिना मांगे.
पैसा आया या नहीं कैसे चेक करें
अगर आप यह चेक करना चाहते हैं कि पीएम किसान की किस्त आपके खाते में आई है या नहीं, तो तरीका बहुत आसान है. सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल खोलें और सर्च करें PM Kisan. जो आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in दिखे, उस पर क्लिक करें. होमपेज पर मौजूद Beneficiary Status या Know Your Status वाले ऑप्शन को चुनें. अब वहां अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें और Get Data पर क्लिक करें. बस कुछ सेकंड में स्क्रीन पर पूरी जानकारी दिखाई दे जाएगी कि आपकी किस्त जमा हुई है या अभी इंतजार करना है.