PM Kisan 21st Installment : अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं, तो दिल थामकर बैठिए! क्योंकि किसानों को इंतजार अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में 21वीं किस्त पहुंच चुकी है. अब सवाल यह है कि बाकी राज्यों के किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये कब आएंगे? क्या सरकार धनतेरस पर तोहफा देगी या दीपावली पर? इसी को लेकर देशभर में चर्चा तेज हो गई है और मीडिया रिपोर्ट्स किसानों के चेहरों पर उम्मीद की रोशनी बढ़ा रही हैं.
अब तक किन राज्यों को मिला फायदा?
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में 21वीं किस्त ट्रांसफर की है. इससे पहले 26 सितंबर को पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के करीब 27 लाख किसानों को समय से पहले ही यह रकम भेज दी गई थी. लेकिन यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों के किसान अब भी इंतजार में हैं.
पिछले साल कब आई थी किस्त?
साल 2023 में पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर को भेजी गई थी. वहीं 2024 में 18वीं किस्त 5 अक्टूबर को जारी हुई थी. अगर पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो अक्टूबर का पहला या दूसरा हफ्ता किस्त जारी करने के लिए सबसे पक्का समय रहा है. लेकिन इस बार 5 अक्टूबर निकल चुका है और अब तक सिर्फ चार ही राज्यों को पैसा मिला है. यही वजह है कि किसानों की बेचैनी बढ़ रही है.
कब खाते में आएंगे 2000 रुपये?
इस बार धनतेरस 18 अक्टूबर को पड़ रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि सरकार चाहती है कि किसान त्योहार से पहले खुश हों. इसलिए संभव है कि धनतेरस से पहले या उसी दिन तक 21वीं किस्त किसानों के खातों में आ जाए. हालांकि, सरकार की ओर से अभी कोई official confirmation नहीं आया है. लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी त्योहार के मौके पर ही बड़ी घोषणा हो सकती है.
कैसे पता करें आपके खाते में पैसा आया या नहीं?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी PM किसान योजना की 21वीं किस्त आपके खाते में आई है या नहीं, तो आप इसे बहुत आसानी से खुद चेक कर सकते हैं. सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google पर PM Kisan सर्च करें और सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in खोलें. अब वहां दिए गए विकल्पों में से ‘Know Your Status’ या ‘Beneficiary Status’ पर क्लिक करें. इसके बाद आपसे Aadhaar Number या Mobile Number मांगा जाएगा. जानकारी भरते ही स्क्रीन पर तुरंत दिख जाएगा कि आपकी किस्त आई है या अभी पेंडिंग है. यह प्रोसेस बिल्कुल फ्री और कुछ ही सेकंड में पूरा हो जाता है.
किसानों की उम्मीद
किसानों के बीच इस समय सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर बाकी राज्यों में 21वीं किस्त कब आएगी. पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के किसानों को पैसा मिल चुका है, इसलिए बाकी राज्यों के किसान भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि उनका इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं होगा. उनका कहना है कि अगर दिवाली की शुरुआत सरकार के भेजे हुए 2 हजार रुपये से हो जाए तो त्योहार की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी. अब सभी की नजरें एक ही तारीख पर टिकी हैं- 18 अक्टूबर, धनतेरस. अगर उस दिन रकम नहीं आई, तो लोग दीपावली पर बड़े तोहफे की उम्मीद लगाएंगे.