Most expensive rose: गुलाब को दुनिया भर में प्यार, खूबसूरती और भावनाओं का प्रतीक माना जाता है. आमतौर पर लोग गुलाब को एक साधारण फूल समझते हैं, जिसे आसानी से खरीदा और तोहफे में दिया जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा गुलाब भी है, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उसे खरीदने के लिए गांव के गांव तक बेचने पड़ सकते हैं? यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है. दुनिया का सबसे महंगा गुलाब “जूलियट रोज” इसी वजह से पूरी दुनिया में मशहूर है.
जूलियट रोज: नाम जितना रोमांटिक, कीमत उतनी ही चौंकाने वाली
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे महंगे गुलाब का नाम जूलियट रोज है. यह कोई आम गुलाब नहीं, बल्कि सालों की मेहनत, धैर्य और कला का नतीजा है. इस गुलाब को मशहूर ब्रिटिश गुलाब उत्पादक डेविड ऑस्टिन ने तैयार किया था. इसे विकसित करने में उन्हें करीब 15 साल का समय लगा. इतने लंबे समय तक लगातार प्रयोग, देखभाल और रिसर्च के बाद जाकर यह गुलाब पूरी तरह तैयार हो पाया.
जूलियट रोज को पहली बार साल 2006 में लंदन के प्रसिद्ध चेल्सी फ्लावर शो में दुनिया के सामने पेश किया गया था. इसी प्रदर्शनी में इस गुलाब ने इतिहास रच दिया और यह दुनिया का सबसे महंगा गुलाब बन गया.
करोड़ों रुपये की कीमत का कारण क्या है
जूलियट रोज की कीमत सिर्फ उसकी खूबसूरती की वजह से नहीं है. इस गुलाब को तैयार करने में ही करीब 30 लाख अमेरिकी डॉलर खर्च हुए थे,यानी यह गुलाब पैदा होने से पहले ही करोड़ों का हो चुका था.
जब इसे 2006 में प्रदर्शनी में दिखाया गया, तब इसकी कीमत 15.8 मिलियन डॉलर आंकी गई थी. यही वजह है कि इसे आज भी इतिहास का सबसे महंगा गुलाब माना जाता है और यह रिकॉर्ड अब तक कोई दूसरा फूल नहीं तोड़ पाया है.
रंग और खुशबू ने बनाया बेमिसाल
जूलियट रोज का रंग पहली नजर में ही मन मोह लेता है. इसकी पंखुड़ियां हल्के पीच रंग की होती हैं, जिनके किनारे सफेद आभा लिए होते हैं. यह रंग संयोजन इसे बेहद शाही और आकर्षक बनाता है. देखने में यह जितना सुंदर है, खुशबू में उतना ही खास माना जाता है.
इस गुलाब की खुशबू हल्की मीठी और फल जैसी होती है, जो इसे आम गुलाबों से बिल्कुल अलग बनाती है. यही वजह है कि इसे सिर्फ फूल नहीं, बल्कि एक कला का नमूना कहा जाता है.
आज भी आसान नहीं है इसे उगाना
हालांकि आज के समय में जूलियट रोज को उगने में लगभग 4 से 6 हफ्ते लग जाते हैं, लेकिन फिर भी इसे उगाना आसान नहीं माना जाता. इसे खास मौसम, खास मिट्टी और बहुत ही सावधानी से देखभाल की जरूरत होती है. थोड़ी सी लापरवाही भी इसकी पूरी फसल खराब कर सकती है. इसी दुर्लभता और सीमित उत्पादन की वजह से यह गुलाब आज भी बेहद खास और महंगा माना जाता है.
सिर्फ फूल नहीं, इतिहास बन चुका है जूलियट रोज
जूलियट रोज अब सिर्फ एक गुलाब नहीं, बल्कि इतिहास का हिस्सा बन चुका है. यह दुनिया को यह दिखाता है कि प्रकृति, मेहनत और धैर्य मिलकर किस हद तक अनमोल चीज बना सकते हैं. यही वजह है कि आज भी जब दुनिया के सबसे महंगे फूल की बात होती है, तो सबसे पहले जूलियट रोज का ही नाम लिया जाता है.