PM Kisan की 20वीं किस्त जारी होने से पहले सुधार लें ये गलती, वरना अटक जाएगी राशि

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है.

नोएडा | Updated On: 2 Jul, 2025 | 09:25 AM

हजारों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KISAN) योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता मिलती है. ये राशि हर चार महीने में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है. अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और 20वीं किस्त जुलाई 2025 की शुरुआत में आने की उम्मीद है. हालांकि, आधार में नाम गड़बड़ होने पर भुगतान में देरी हो सकती है.

अगर किसान का नाम आधार कार्ड से बिल्कुल नहीं मिलता, जैसे नाम की स्पेलिंग में फर्क या लिखने के तरीके में गलती हो, तो उन्हें 20वीं किस्त का पैसा नहीं मिल पाएगा. इसलिए नाम आधार से पूरी तरह मेल खाना जरूरी है. इसलिए किसानों के पास अभी भी समय है. वे PM-Kisan ऐप के जरिए या CSC सेंटर जाकर बायोमेट्रिक eKYC के माध्यम से आधार के अनुसार नाम सुधार सकते हैं. ऐसे भी सरकार ने किसानों के लिए आधार के अनुसार नाम सुधारना अब आसान बना दिया है. अब किसान डिजिटल ऑथेंटिकेशन के जरिए अपना नाम अपडेट कर सकते हैं.

मोबाइल ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन e-KYC कैसे करें

  • PM किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए
  • ‘Farmers Corner सेक्शन में जाएं
  • वहां ‘Aadhaar Edit’ या ‘Edit Aadhaar Details’ का विकल्प चुनें
  • अपना PM किसान पंजीकरण नंबर, या मोबाइल नंबर डालें
  • OTP से लॉगिन करें
  • अब आधार कार्ड के अनुसार सही नाम दर्ज करें और Submit करें
  • आपकी जानकारी UIDAI से सत्यापित होगी और नाम अपडेट हो जाएगा

बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय क्षेत्र की स्कीम है. इसकी शुरुआत सीमांत और छोटी जोत वाले किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए की गई है. 19वीं किस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर से जारी किया था. तब 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में 2000-2000 रुपये की राशि पहुंची थी.

पीएम-किसान किस्त की स्थिति कैसे जांचें

  • सबसे पहले  https://pmkisan.gov.in जाएं
  • फिर  “Farmers Corner” सेक्शन में क्लिक करें
  • इसके बाद “Beneficiary Status” विकल्प पर जाएं
  • नया पेज खुलेगा, जहां आप 3 तरीकों से स्टेटस देख सकते हैं
  • आधार नंबर से, मोबाइल नंबर से और PM किसान पंजीकरण नंबर से
  • अब आप अपनी जानकारी भरें और  फिर ‘Get Data; पर क्लिक करें.
  • आपकी सभी किस्तों की जानकारी दिखाई देगी
Published: 2 Jul, 2025 | 06:00 AM