पीएम किसान योजना के लिए आवेदन विंडो खुली, नए किसान या छूटे किसान रजिस्ट्रेशन करें, डिटेल्स देखें

PM Kisan Samman Nidhi: ऐसे किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपडेट जारी किया गया है जो नए किसान हैं या योजना की लाभार्थी सूची से नाम कट गया है. ऐसे लोगों को फिर से आवेदन का मौका दिया जा रहा है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 31 Oct, 2025 | 01:23 PM

PM Kisan Latest Update: पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इसके तहत नए किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन की अपडेट जारी की गई है. ऐसे किसान जो योजना से वंचित हो गए हैं या लाभार्थी सूची से नाम कट गया है उनके लिए भी आवेदन का विकल्प दिया गया है. किसान घर बैठे ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं. आइये जानते हैं पीएम किसान आवेदन का पूरा प्रॉसेस और डॉक्यूमेंट लिस्ट.

कई राज्यों के किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त पाने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, हिमाचल, पंजाब, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर राज्यों के किसानों के लिए पहले ही 21वीं किस्त जारी की जा चुकी है. उन किसानों के लिए अपडेट जारी किया गया है जो नए किसान हैं या योजना की लाभार्थी सूची से नाम कट गया है. ऐसे लोगों को फिर से आवेदन का मौका दिया जा रहा है. बता दें कि योजना के तहत केंद्र सरकार सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय मदद देती है.

किसानों को ऑफिशियल PM-KISAN पोर्टल pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्टर करने को कहा गया है. इस प्रोसेस में पर्सनल, बैंक और जमीन की डिटेल्स डालनी होती हैं, जिसके बाद स्टेट लेवल वेरिफिकेशन होता है.

पीएम किसान योजना के लिए पात्रता शर्तें

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • किसान के नाम पर खेती की जमीन (अकेले या जॉइंट ओनरशिप) में होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास वैलिड आधार कार्ड होना जरूरी है.
  • बेनिफिशियरी का बैंक अकाउंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के लिए आधार से लिंक होना चाहिए.
  • इंस्टीट्यूशनल जमीन के मालिक, सरकारी कर्मचारी, टैक्स देने वाले किसान और डॉक्टर या इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल योजना के लिए पात्र नहीं हैं.

पीएम किसान योजना के लिए डॉक्यूमेंट लिस्ट (PM Kisan Document)

  1. पीएम किसान योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले ये डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें –
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक अकाउंट डिटेल्स (अकाउंट नंबर और IFSC कोड)
  4. जमीन के मालिकाना हक का प्रूफ (जैसे, खसरा-खतौनी लैंड रिकॉर्ड)
  5. मोबाइल नंबर (बेहतर होगा कि आधार से लिंक हो)
  6. नागरिकता का प्रूफ

पीएम किसान ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल PM-KISAN वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • अब होमपेज पर ‘Farmers’ Corner’ सेक्शन में क्लिक कर New Farmer Registration टैब को खोले.
  • इसके बाद सेलेक्ट करें कि आप रूरल फार्मर हैं या अर्बन फार्मर, इसके बाद अपना 12-डिजिट का आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें, अब ड्रॉपडाउन लिस्ट से अपना
  • राज्य चुनें, और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • अब Get OTP बटन पर क्लिक करें. आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा. अपनी पहचान वेरिफ़ाई करने के लिए OTP डालें.
  • वेरिफ़ाई होने के बाद डिटेल्ड रजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म खुल जाएगा. सभी जरूरी फ़ील्ड भरें, जिसमें पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउंट की जानकारी और जमीन की डिटेल्स (सर्वे/खाता नंबर, खसरा नंबर, एरिया, वगैरह) शामिल हैं.
  • इसके बाद जरूरी सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स, जैसे आधार कार्ड और जमीन के कागजात अपलोड करें.
  • सेल्फ़-डिक्लेरेशन स्वीकार करें और सेव या सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद ऑनलाइन दी गई डिटेल्स और जमीन के रिकॉर्ड के वेरिफ़िकेशन के लिए अपने आप स्टेट नोडल ऑफ़िसर को भेज दिया जाएगा.

पीएम किसान एप्लीकेशन स्टैटस कैसे चेक करें

इसके बाद आवेदक किसान ऑधिकारिक पीएम किसान पोर्टल पर फ़ार्मर्स कॉर्नर के अंदर स्टेटस ऑफ़ सेल्फ़ रजिस्टर्ड या CSC फ़ार्मर्स ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं. आवदेन को मंजूरी मिलने पर किसान पीएम किसान सम्मान योजना का बेनिफिशियरी बन जाएगा और उसे DBT के ज़रिए सीधे उसके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट में फ़ाइनेंशियल मदद मिलेगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 31 Oct, 2025 | 01:22 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?