Tractor Sales: भारत के कृषि क्षेत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सितंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है. कंपनी के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस (FEB) ने इस महीने कुल 64,946 ट्रैक्टर बेचकर पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है. यह वृद्धि मुख्य रूप से GST में हालिया कटौती, सप्टंबर में नवरात्रि और घरेलू बाजार में मजबूत मांग के कारण हुई.
घरेलू बाजार में बिक्री का रिकॉर्ड
CNBC की खबर के अनुसार, महिंद्रा ने घरेलू बाजार में 64,946 ट्रैक्टर बेचे, जो सितंबर 2024 में 43,201 ट्रैक्टर की बिक्री की तुलना में लगभग 50 फीसदी अधिक है. कंपनी के अनुसार, GST दर में कटौती से ट्रैक्टर की कीमत कम हुई, जिससे किसानों के लिए खरीदारी करना आसान हुआ. वहीं, नवरात्रि का यह साल सितम्बर में पड़ने से त्योहारी मांग भी बढ़ गई, जिसने बिक्री को और मजबूत किया.
कुल बिक्री और निर्यात में वृद्धि
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार को मिलाकर महिंद्रा ने इस महीने कुल 66,111 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 49 फीसदी की वृद्धि है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कंपनी ने 1,165 ट्रैक्टर निर्यात किए, जो पिछले साल के 1,055 की तुलना में 10 फीसदी अधिक है. इसमें CKD (Completely Knocked Down) यूनिट्स भी शामिल हैं.
विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया
महिंद्रा के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के प्रेसिडेंट वीजय नकड़ा ने कहा, “हमने सितंबर में घरेलू बाजार में 64,946 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल की तुलना में 50 फीसदी अधिक हैं. प्रधानमंत्री जी के द्वारा किए गए GST कटौती के फैसले और नवरात्रि के पहले 9 दिनों में बढ़ी मांग ने बिक्री को बढ़ावा दिया. इसके अलावा, खरीफ मौसम की अच्छी संभावनाएं, सीजन में अधिक बुआई और सामान्य से बेहतर मानसून ने भी किसानों के उत्साह को बढ़ाया है.”
साल-दर-साल प्रदर्शन
वित्तीय वर्ष 2025-26 (FY26) के लिए अब तक महिंद्रा की घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 247,336 यूनिट तक पहुंच गई है, जो पिछले साल की 206,236 यूनिट की तुलना में 20 फीसदी अधिक है. इसी अवधि में निर्यात 9,689 यूनिट तक बढ़ गया, जो FY25 के 8,613 यूनिट की तुलना में 12 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है. कुल मिलाकर इस वित्तीय वर्ष की अब तक की बिक्री 257,025 यूनिट रही, जो पिछले साल की 214,849 यूनिट की तुलना में 20 फीसदी अधिक है.
कारण और भविष्य का दृष्टिकोण
कंपनी का मानना है कि इस मजबूत प्रदर्शन के पीछे सकारात्मक कृषि परिस्थितियां, जैसे असाधारण मानसून और खरीफ सीजन में बुआई क्षेत्र में वृद्धि, प्रमुख हैं. इन कारकों ने किसानों के लिए निवेश और ट्रैक्टर खरीदने का उत्साह बढ़ाया है. महिंद्रा की उम्मीद है कि साल के बाकी महीनों में भी यह तेजी बनी रहेगी और भारतीय ट्रैक्टर बाजार में उनका दबदबा मजबूत होगा.