Best tractor deals: 50HP की ताकत वाला बढ़िया और मजबूत ट्रैक्टर लेना है वो भी डिस्काउंट रेट पर तो ये खबर आपके लिए है. सिर्फ नवंबर के महीने के लिए सोनालीका ने निकाली है एक शानदार डील जिसमें ट्रैक्टर खरीदने पर 2 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है और साथ कई तरह के गिफ्ट जीतने का मौका भी मिल रहा है.
सोनालिका DI 35 39 HP ट्रैक्टर पर ऑफर
सबसे पहला ऑफर चल रहा है सोनालीका के DI 35 ट्रैक्टर पर जिसे खरीदने पर करीब 70 हजार रुपए तक की छूट मिल रही है. GST कटौती से पहले इस ट्रैक्टर की कीमत करीब 5,99,900 रुपए थी लेकिन GST कम होने के बाद से इस ट्रैक्टर पर सीधे 70 हजार रुपए की छूट मिल रही है और किसान इसे 5,29,900 रुपए में खरीद सकते हैं.
क्या खास है सोनालीका DI 35 ट्रैक्टर में
अगर 50 HP से कम में और 5 लाख रुपए के बजट में बढ़िया ट्रैक्टर चाहिए तो ये अच्छा विकल्प है. इस ट्रैक्टर में 3 सिलेंडर के साथ 2780 CC का इंजन लगा है जिससे इसके साथ खेती किसानी के सभी यंत्र जैसे थ्रेसर, रोटावेटर, हैरो कल्टीवेटर और बाकी मशीनरी आसानी से चल जाती है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
सेंट्रल गेयर वाले इस ट्रैक्टर में 39 HP की पावर है. 8 फॉरवर्ड गेयर के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं. ऑइल इमर्स्ड ब्रेक हैं और साथ ही इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 KG तक है.
5 लाख रुपए से भी कम में मिल जाएगा सोनालिका DI 734 P+
5 लाख रुपए से भी कम का ट्रैक्टर खरीदना है तो सोनालीका का DI 734 P+ के दाम चेक जरूर करें. 37HP का ये ट्रैक्टर इस महीने सिर्फ 4,86,900 रुपए में मिल रहा है. इसकी कीमत 5,49,900 रुपए है लेकिन ऑफर और बाद में GST में कटौती होने की वजह से कीमत 5 लाख रुपए से भी कम में खरीद सकते हैं.

सोनालीका ने पेश किए कई आकर्षक ऑफर्स.
फीचर्स की बात करें तो ये किसान के रोज के खेती के कामों के लिए एक बढ़िया विकल्प है. 3 सिलेंडर के साथ 2780 CC का वाटर कूल्ड इंजन है. ट्रैक्टर में 39 HP की पावर है. 8 फॉरवर्ड गेयर के साथ 2 रिवर्स गेयर हैं. इसमें ड्राई डिस्क ब्रेक हैं और साथ ही इसकी लिफ्टिंग कैपेसिटी 2000 KG तक है.
इन 2 ट्रैक्टर्स के अलावा भी सोनालीका DLX DI 55 और भी सोनालीका DLX DI 60 पर जबर्दस्त ऑफर चल रहे हैं. ये सभी डिस्काउंट नवंबर महीने के लिए है. सोनालीका के साथ साथ अगर किसी और ब्रांड में डील चाहते हैं तो Mahindra 215 Yuvraj पर कुछ डीलरशिप पर 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.