एमपी में लगातार खाद की कालाबाजारी से परेशान किसान, कृषि मंत्री के दावे फेल

नोएडा | Published: 7 Sep, 2025 | 09:28 PM

मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना का दावा है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है. मुरैना समेत कई जिलों में किसानों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. महिलाएं, बुजुर्ग और छात्र तक धूप में खड़े हैं. किसानों का आरोप है कि कालाबाजारी हो रही है और बोवनी का वक्त निकल रहा है. सवाल यही उठता है कि जब मंत्री के अपने जिले में ही किसान परेशान हैं, तो पूरे प्रदेश की हालत क्या होगी? देखें पूरा वीडियो.