Delhi News: दिल्ली सरकार ने तिकरी खंपुर (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) में 70 एकड़ जमीन पर आधुनिक सुविधाओं वाला फल और सब्जी थोक बाजार बनाने की योजना बनाई है. यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में होगा और शुरू होने के बाद आजादपुर के एशिया के सबसे बड़े फल-सब्जी बाजार का भीड़ कम करने में मदद करेगा. दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (DAMB) ने इस प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुना गया सलाहकार बाजार के डिजाइन, मांग, व्यापार पैटर्न, वित्तीय पहलू, राजस्व और निवेश पर रिटर्न जैसी सभी जानकारी देगा.
परियोजना इस तरह बनाई गई है कि दिल्ली सरकार या DAMB पर कोई वित्तीय जिम्मेदारी नहीं होगी, और पूरा प्रोजेक्ट PPP मोड में संचालित होगा. DAMB का काम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कृषि उत्पादों के बाजारों का नियमन और उनके संचालन से जुड़ी अन्य गतिविधियों को देखना है. दिल्ली के उत्तर-पश्चिम में 76 एकड़ जमीन पर स्थित आजादपुर फल और सब्जी मंडी (APMC द्वारा संचालित) समय के साथ और बढ़ती आबादी के कारण काफी भीड़भाड़ वाली हो गई है. भारी ट्रैफिक और उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले फल-सब्जी लाने वाले वाहनों की अधिक संख्या के कारण बाजार में जाम लग गया है.
तिकरी खंपुर में लगभग 70.62 एकड़ जमीन खरीदी
बेहतर मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक तकनीक के लिए, DAMB ने GT करनाल रोड, तिकरी खंपुर में लगभग 70.62 एकड़ जमीन खरीदी है, जहां नया थोक फल और सब्जी बाजार बनाया जाएगा. यह परियोजना दिल्ली सरकार की लंबे समय से लंबित योजना थी, जिसे नई सरकार ने फिर से शुरू किया है. अब सलाहकार नियुक्त कर इस सुविधा को जल्द शुरू कराने की तैयारी की जा रही है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल में विकसित करेगा
यह प्रस्तावित थोक मंडी तिकरी खंपुर में जीटी करनाल रोड पर 70 एकड़ में बनेगी, जो सिंघू बॉर्डर के पास स्थित है. नेशनल हाईवे-1 के बिल्कुल बगल होने से हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से फल-सब्जियों का ट्रांसपोर्ट आसान रहेगा. इस मंडी में आधुनिक नीलामी मंच, कोल्ड चेन स्टोरेज, लॉजिस्टिक्स हब, ग्रेडिंग-पैकिंग यूनिट और कचरा प्रबंधन जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल में विकसित करेगा. जमीन पहले ही अधिग्रहित हो चुकी है और दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत इसे थोक बाजार के लिए बदलने की मंजूरी भी मिल चुकी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की आबादी तेजी से बढ़ रही है और पड़ोसी राज्यों से फल-सब्जियों की आपूर्ति भी कई गुना बढ़ गई है. आजादपुर मंडी अपनी पूरी क्षमता पर काम कर रही है और इसका विस्तार मुश्किल है. टीकरी खंपुर में बनने वाला नया थोक बाजार व्यापार को रणनीतिक रूप से बांटेगा और एक आधुनिक विकल्प पेश करेगा.