इस राज्य में बनेगी 70 एकड़ जमीन पर आधुनिक सुविधाओं से लैस सब्जी मंडी, किसानों को होगा फायदा

दिल्ली सरकार तिकरी खंपुर में 70 एकड़ पर आधुनिक थोक फल और सब्जी बाजार बनाएगी. यह PPP मोड में होगा और आजादपुर मंडी की भीड़ कम करेगा. DAMB ने सलाहकार नियुक्ति शुरू की है. परियोजना में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय योजना और व्यापार पैटर्न का अध्ययन शामिल होगा.

Kisan India
नोएडा | Updated On: 25 Jan, 2026 | 12:08 PM

Delhi News: दिल्ली सरकार ने तिकरी खंपुर (उत्तर-पश्चिम दिल्ली) में 70 एकड़ जमीन पर आधुनिक सुविधाओं वाला फल और सब्जी थोक बाजार बनाने की योजना बनाई है. यह प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में होगा और शुरू होने के बाद आजादपुर के एशिया के सबसे बड़े फल-सब्जी बाजार का भीड़ कम करने में मदद करेगा. दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (DAMB) ने इस प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. चुना गया सलाहकार बाजार के डिजाइन, मांग, व्यापार पैटर्न, वित्तीय पहलू, राजस्व और निवेश पर रिटर्न जैसी सभी जानकारी देगा.

परियोजना इस तरह बनाई गई है कि दिल्ली सरकार या DAMB पर कोई वित्तीय जिम्मेदारी नहीं होगी, और पूरा प्रोजेक्ट PPP मोड में संचालित होगा. DAMB का काम राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कृषि उत्पादों  के बाजारों का नियमन और उनके संचालन से जुड़ी अन्य गतिविधियों को देखना है. दिल्ली के उत्तर-पश्चिम में 76 एकड़ जमीन पर स्थित आजादपुर फल और सब्जी मंडी (APMC द्वारा संचालित) समय के साथ और बढ़ती आबादी के कारण काफी भीड़भाड़ वाली हो गई है. भारी ट्रैफिक और उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से आने वाले फल-सब्जी लाने वाले वाहनों की अधिक संख्या के कारण बाजार में जाम लग गया है.

तिकरी खंपुर में लगभग 70.62 एकड़ जमीन खरीदी

बेहतर मार्केटिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक तकनीक के लिए, DAMB ने GT करनाल रोड, तिकरी खंपुर में लगभग 70.62 एकड़ जमीन खरीदी है, जहां नया थोक फल और सब्जी बाजार बनाया जाएगा. यह परियोजना दिल्ली सरकार की लंबे समय से लंबित योजना थी, जिसे नई सरकार ने फिर से शुरू किया है. अब सलाहकार नियुक्त कर इस सुविधा को जल्द शुरू कराने की तैयारी की जा रही है.

पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल में विकसित करेगा

यह प्रस्तावित थोक मंडी तिकरी खंपुर में जीटी करनाल रोड पर 70 एकड़ में बनेगी, जो सिंघू बॉर्डर के पास स्थित है. नेशनल हाईवे-1 के बिल्कुल बगल होने से हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से फल-सब्जियों का ट्रांसपोर्ट आसान रहेगा. इस मंडी में आधुनिक नीलामी मंच, कोल्ड चेन स्टोरेज, लॉजिस्टिक्स हब, ग्रेडिंग-पैकिंग यूनिट और कचरा प्रबंधन जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी. दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड इसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल में विकसित करेगा. जमीन पहले ही अधिग्रहित हो चुकी है और दिल्ली मास्टर प्लान 2021 के तहत इसे थोक बाजार के लिए बदलने की मंजूरी भी मिल चुकी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की आबादी तेजी से बढ़ रही है और पड़ोसी राज्यों से फल-सब्जियों की आपूर्ति भी कई गुना बढ़ गई है. आजादपुर मंडी अपनी पूरी क्षमता पर काम कर रही है और इसका विस्तार मुश्किल है. टीकरी खंपुर में बनने वाला नया थोक बाजार व्यापार को रणनीतिक रूप से बांटेगा और एक आधुनिक विकल्प पेश करेगा.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Jan, 2026 | 12:06 PM

सर्दियों में गुड़ का सेवन क्यों अधिक किया जाता है?