बिहार, यूपी और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है. IMD के अनुसार, आज दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

नई दिल्ली | Published: 22 Jul, 2025 | 07:21 AM

जुलाई का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम ने अलग-अलग रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. कहीं बादल बरस रहे हैं तो कहीं उमस और गर्म हवाएं लोगों की परेशानियों को बढ़ा रही हैं. भारत मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 21 जुलाई 2025 को ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ इलाकों में गर्म और उमस भरी स्थिति बनी रहेगी.

दिल्ली-एनसीआर में मानसून हुआ सक्रिय, लेकिन अभी और इंतजार

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से छिटपुट बारिश देखने को मिल रही है. IMD के अनुसार, आज दिल्ली-NCR में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है और हवा में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण मौसम कुछ हद तक आरामदायक हो गया है. लेकिन अभी तक वह मूसलाधार बारिश नहीं हुई है, जिसका इंतजार शहरवासी लंबे समय से कर रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक यानी 26 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश का सिलसिला चलता रहेगा.

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. हिमाचल के शिमला, कुल्लू, मंडी और चंबा जिलों में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे सड़कों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है. IMD ने 23 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. वहीं उत्तराखंड में नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा कर रहे यात्रियों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है.

दक्षिण भारत में फिर से तेज हुआ मॉनसून, बिजली गिरने का भी खतरा

केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में आज से भारी बारिश का सिलसिला फिर तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तटीय और दक्षिणी आंतरिक इलाकों में कहीं-कहीं वज्रपात (बिजली गिरने) और तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है. केरल के कोट्टायम, एर्नाकुलम, मलप्पुरम जिलों में जलजमाव की स्थिति बन सकती है. इन इलाकों में 27 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है.

महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में मूसलाधार बारिश का अनुमान

पश्चिमी भारत के कई हिस्सों में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. महाराष्ट्र में खासकर कोकण और पश्चिमी घाट के इलाकों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है. मुंबई में जुलाई के पहले दो हफ्तों में सामान्य से 20 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. गोवा और गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्रों में भी 22 से 24 जुलाई के बीच भारी बारिश हो सकती है. खेतों में जलभराव और शहरी इलाकों में ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं.

उत्तर प्रदेश में पश्चिम और पूर्व में अलग-अलग हालात

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो राज्य के पश्चिमी जिलों जैसे मेरठ, गाजियाबाद, और मुरादाबाद में आज गरज-चमक के साथ तेज बारिश हो सकती है. वहीं पूर्वी यूपी के इलाहाबाद, बनारस और गोरखपुर जैसे जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी लेकिन बारिश की संभावना कम है. उमस भरी गर्मी अब भी लोगों को परेशान कर रही है और राहत की उम्मीदें अगले कुछ दिनों में संभावित बारिश पर टिकी हैं.

बिहार, झारखंड और बंगाल में छिटपुट बारिश, लेकिन नमी बनी रहेगी

बिहार और झारखंड में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, खासकर पटना, गया, रांची और धनबाद जैसे शहरों में. इन इलाकों में बारिश के बावजूद दिन में गर्मी और नमी के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि उत्तर बंगाल के पहाड़ी हिस्सों में बारिश की तीव्रता अधिक हो सकती है.