देशभर में सामान्य से ज्यादा मॉनसून अब परेशानियों का कारण बनता जा रहा है. कहीं सड़कें पानी में डूबी हैं, कहीं घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, तो कहीं लोग बेघर होकर ऊंची जगहों पर शरण लेने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा असर उत्तर भारत, बिहार, यूपी, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिल रहा है. तो चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आज आपके राज्य का मौसम.
दिल्ली में लगातार बादल और बारिश का सिलसिला
अगस्त में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद राजधानी दिल्ली में सितंबर की शुरुआत भी भीगी हुई होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहेंगे और येलो अलर्ट जारी किया गया है. हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान करीब 30 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रह सकता है.
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ का खतरा
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पहले से ही बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. अब 1 सितंबर को भी मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी यूपी के मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और झांसी जैसे जिलों से लेकर पूर्वी यूपी के प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर तक भारी बारिश की संभावना है. कई जिलों में बाढ़ का पानी गांव-शहर में घुस चुका है जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
उत्तराखंड में भूस्खलन और अलर्ट
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. देहरादून, नैनीताल, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर सड़कें बंद हो चुकी हैं. प्रशासन ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से बेहद सतर्क रहने की अपील की है.
हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब गंभीर संकट बन गई है. मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों के लिए मंगलवार तक रेड अलर्ट जारी किया है. रविवार से शुरू हुआ यह अलर्ट ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में बेहद भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है, जबकि मंगलवार को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाओं का खतरा और बढ़ सकता है.
बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ा
बिहार में भी मानसून का कहर जारी है. दरभंगा, सीतामढ़ी, मधुबनी और किशनगंज जैसे जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, खगड़िया, भागलपुर और बेगूसराय में गंगा और उसकी सहायक नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कई इलाकों में लोग नावों के सहारे आवागमन करने को मजबूर हैं.
मध्य प्रदेश में तेज बरसात से संकट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को भारी बारिश की संभावना है. उज्जैन, खरगोन, बुरहानपुर और बालाघाट जैसे जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. यहां लगातार बारिश से खेतों में पानी भर गया है, जिससे खरीफ फसल को नुकसान का खतरा बढ़ गया है.
झारखंड में मुश्किलें बढ़ीं
झारखंड में भी 1 सितंबर को मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है. रांची, गढ़वा, लातेहार और पलामू जिलों में कई घंटों तक तेज बारिश हो सकती है. यहां बाढ़ और भूस्खलन दोनों का खतरा बना हुआ है.
राजस्थान में बिजली और भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में भी मौसम विभाग ने जालोर, बाड़मेर, सिरोही और चित्तौड़गढ़ जैसे जिलों में भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. किसानों के लिए यह बारिश फसलों पर असर डाल सकती है और ग्रामीण इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो सकता है.