उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, वहीं दक्षिण में मूसलाधार बारिश से बढ़ीं मुश्किलें

उत्तर भारत शीतलहर और गिरते तापमान से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दक्षिण के कई राज्यों में स्कूल बंद करने पड़े हैं, तो उत्तर भारत में रात के तापमान अचानक नीचे गिरने से लोग ठिठुरन का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में चेतावनी जारी कर दी है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 18 Nov, 2025 | 07:11 AM

Today Weather: देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक मौसम तेजी से करवट ले रहा है. जहां उत्तर भारत शीतलहर और गिरते तापमान से जूझ रहा है, वहीं दक्षिण भारत में लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. दक्षिण के कई राज्यों में स्कूल बंद करने पड़े हैं, तो उत्तर भारत में रात के तापमान अचानक नीचे गिरने से लोग ठिठुरन का सामना कर रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में चेतावनी जारी कर दी है. ऐसे में आम लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है.

दक्षिण भारत में भारी बारिश से हालात बिगड़े

तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और केरल में भारी बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में 17 नवंबर की रात लगातार हुई बारिश से निचले क्षेत्रों में पानी भर गया. चेन्नई और आसपास के जिलों में आज स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है. मौसम विभाग ने 18 नवंबर के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है.

दिल्लीएनसीआर में जल्द दिखेगी शीतलहर

दिल्लीएनसीआर में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. दिन में हल्की धूप जरूर निकल रही है, लेकिन सुबहशाम ठंडी हवाएं लोगों को सर्दी का तेज अहसास करवा रही हैं. रात का तापमान जो इस समय 9 डिग्री तक पहुंच चुका है, आने वाले दिनों में 11 से 12 डिग्री तक जा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 23 नवंबर के बाद फिर तापमान में गिरावट होगी और कोहरा बढ़ने लगेगा. शीतलहर की शुरुआत भी इसी दौरान होने की उम्मीद है, हालांकि आधिकारिक पूर्वानुमान अभी जारी नहीं हुआ है.

उत्तर प्रदेश में शीतलहर का असर शुरू

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंड बढ़ने लगी है. कानपुर, बाराबंकी, इटावा, लखनऊ और प्रयागराज में सुबह तेज हवा और ठिठुरन दर्ज की जा रही है. लखनऊ में 17 नवंबर को अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आगाह किया है कि 18 नवंबर के बाद प्रदेश में शीतलहर प्रचंड रूप ले सकती है. 

बिहार में नवंबर में ही जनवरी जैसी ठंड

बिहार में इस बार ठंड ने सामान्य से काफी पहले दस्तक दे दी है. नवंबर के बीच में ही सुबहशाम की ठिठुरन बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों के लिए शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. सीमांचल और उत्तरपूर्व बिहार के जिलों में तापमान सामान्य से 35 डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है. दक्षिण बिहार के कैमूर, औरंगाबाद, गया, नवादा और बक्सर में रात का तापमान एक अंक में पहुंच चुका है. कैमूर के अधौरा में तापमान 7.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो इस समय राज्य में सबसे कम है.

राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री के नीचे

राजस्थान में भी सर्दी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है. फतेहपुर सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान 4.9 डिग्री तक गिर गया. सीकर, नागौर और दौसा में भी पारा 5 से 7 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया. दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं है, लेकिन सुबहशाम की ठंड बढ़ गई है.

मध्य के 23 जिलों में कड़ाके की ठंड

उत्तर भारत के पहाड़ों में हुई ताजा बर्फबारी का सीधा असर मध्य प्रदेश में देखा जा रहा है. भोपाल और इंदौर में न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग ने 23 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. उत्तर की ओर से आने वाली बर्फीली हवाओं ने पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ा दी है.

उत्तराखंडहिमाचल में भारी बर्फबारी की चेतावनी

पहाड़ी राज्यों में फिर से बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 18 नवंबर से तापमान में 45 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है. दोनों राज्यों में प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.