Today Weather: भारत के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बन रहे दोहरे सिस्टम ने अब एक नए खतरे का संकेत दे दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में यह सिस्टम गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” में बदल सकता है. इसके प्रभाव से देश के पूर्वी, दक्षिणी और मध्य राज्यों में भारी से अति भारी बारिश की आशंका जताई गई है.
कैसे बना मोंथा तूफान और कहां करेगा लैंडफॉल
भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, यह तूफान वर्तमान में पूर्वी मध्य अरब सागर और दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है. अगले 24 घंटों में यह “गंभीर चक्रवात” का रूप ले सकता है और 28 अक्टूबर की शाम या रात तक आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने की संभावना है.
फिलहाल यह सिस्टम पोर्ट ब्लेयर से करीब 620 किमी पश्चिम, चेन्नई से 780 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व और विशाखापट्टनम से 830 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है. तेज हवाओं के साथ यह उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और समुद्र में लहरों की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है.
कहां-कहां दिखेगा असर
मोंथा तूफान के असर से आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना है. कई तटीय इलाकों में 60 से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. एहतियात के तौर पर भारतीय नौसेना और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त चेतावनी दी गई है.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का नया मूड
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मौसम करवट लेने को तैयार है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 और 28 अक्टूबर की शाम या रात में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. हालांकि 29 अक्टूबर को मौसम फिर से साफ रहने की संभावना है. हवा की गति बढ़ने से वायु प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है, मगर ठंड का असर बढ़ेगा.
उत्तर प्रदेश में छठ के दौरान बदलेगा मिजाज
छठ पर्व के समय यूपी में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. 27 से 31 अक्टूबर तक कई जिलों में बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई है. खासकर पूर्वी और पश्चिमी यूपी के इलाकों में देर रात और सुबह के समय धुंध छाने की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे फसलों को सुरक्षित स्थान पर रख लें और खुले में अनाज न सुखाएं.
बिहार में छाएगा पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवात का असर
बिहार में 29 से 31 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पटना, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर जैसे जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी का आगाज हो सकता है. हालांकि छठ पूजा के दौरान मौसम आंशिक रूप से साफ रहने की उम्मीद है.
उत्तराखंड और हिमाचल में बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 27 से 29 अक्टूबर तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. इससे ठंड बढ़ेगी और पर्यटक स्थलों पर तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. पहाड़ी रास्तों पर फिसलन और कोहरा बढ़ने से यात्रा में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी दिखेगा असर
मध्य प्रदेश में रविवार को हुई बेमौसम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और उज्जैन जैसे इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों में प्रदेश के 31 जिलों में आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा. इससे तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है.
वहीं, राजस्थान में उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभाग में 29 अक्टूबर तक मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तापमान में गिरावट के साथ सर्दी ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
किसानों और आम लोगों के लिए चेतावनी
मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे कटाई की गई फसलों को ढककर रखें और नमी से बचाव के इंतजाम करें. वहीं तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, मोंथा तूफान के बाद ठंडी हवाओं का असर तेजी से उत्तरी भारत में दिखेगा और नवंबर की शुरुआत तक सर्दी का पहला बड़ा दौर शुरू हो जाएगा.