ओडिशा में बाढ़ से बिगड़े हालात, राजस्थान समेत इन राज्यों में जारी रहेगा बरसात का दौर

ओडिशा के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों के 170 से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं. सुवर्णरेखा और बैतरणी नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़े हैं. मौसम विभाग ने 27 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 27 Aug, 2025 | 06:45 AM

बरसात के इस मौसम में उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों में मौसम का रंग-ढंग हर दिन बदल रहा है. कहीं तेज धूप और उमस लोगों को परेशान कर रही है तो कहीं भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में भी यही उतार-चढ़ाव जारी रहने वाला है.

दिल्ली-एनसीआर में उमस और बारिश का मेल

दिल्ली और आसपास के इलाकों में उमस भरी गर्मी लोगों के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है. हालांकि राहत की खबर यह है कि पूरे हफ्ते झमाझम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 27 और 28 अगस्त को दिन का तापमान 33 से 34 डिग्री और रात का तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. 29 से 31 अगस्त तक भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है, यानी बारिश का सिलसिला थमने वाला नहीं है.

उत्तर प्रदेश में राहत के बाद बढ़ी उमस

उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हुई बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन अब बारिश थमने के बाद उमस बढ़ने लगी है. राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में लोग असुविधा महसूस कर रहे हैं. मौसम विभाग ने साफ किया है कि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना नहीं है.

27 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों और पूर्वी यूपी के चुनिंदा इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन तेज बारिश से अभी राहत मिलेगी.

बिहार में एक बार फिर लौटेगा मानसून

बिहार में फिलहाल उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. बीते दिनों बारिश थमने से तापमान बढ़ा और हालात मुश्किल हुए. लेकिन 28 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम की वजह से पूरे राज्य में झमाझम बारिश का नया दौर शुरू होने की उम्मीद है.

आज के लिए सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया समेत 13 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पटना, गया और बक्सर जैसे इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है और तापमान 34 से 36 डिग्री तक पहुंच सकता है.

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी हुआ है.

पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बना हुआ है. मंगलवार को देहरादून में दिनभर बादल और धूप का खेल चलता रहा और रात में हुई बारिश से लोगों को राहत मिली.

हिमाचल प्रदेश में बारिश से तबाही का खतरा

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कई इलाकों में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और सड़कें बंद होने जैसी घटनाएं सामने आई हैं. कांगड़ा, चंबा और लाहौल-स्पीति में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि शिमला, मंडी, कुल्लू और ऊना जैसे जिलों में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

राजस्थान में बरसात का सिलसिला

राजस्थान में मानसून सक्रिय है और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है. अगले दो-तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा. जालौर, उदयपुर और सिरोही में अति भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि अलवर, पाली और बीकानेर समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ओडिशा में बाढ़ और भारी बारिश का संकट

ओडिशा के कई जिलों में बाढ़ का कहर जारी है. बालासोर, भद्रक और जाजपुर जिलों के 170 से ज्यादा गांव पानी में डूबे हुए हैं. सुवर्णरेखा और बैतरणी नदी का जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़े हैं. मौसम विभाग ने 27 अगस्त को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है, लेकिन हालात अभी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों की रानी किसे कहा जाता है?

फलों की रानी किसे कहा जाता है?