विदेशों में खेती काफी आधुनिक तरीके से की जाती है. इसके लिए कई तरह की मॉडर्न तकनीकों का इस्तेमाल भी किया जाता है, जिससे खेती की लागत घटती है और उत्पादन बढ़ता है. इससे किसानों की कमाई बढ़ने के साथ ही सेहत के लिए लोगों को पौष्टिकता से भरपूर सब्जियां, फल और दूसरे कृषि उत्पाद हासिल हो जाते हैं. इसी विदेशी तकनीक को सीखने के लिए राजस्थान से 75 किसानों और कृषि अधिकारियों का दल डेनमार्क और नीदरलैंड के दौरे पर भेजा जा रहा है. युद्ध के हालात के चलते इस बार किसान इजरायल नहीं भेजे जा रहे हैं.
राजस्थान सरकार कृषि उत्पादन बढ़ाने पर जोर शोर से काम कर रही है. इसी दिशा में किसानों को उन्नत खेती के साथ कम लागत में ज्यादा पैदावार हासिल करने पर फोकस है. इसके लिए नॉलेज इनहैंसमेंट प्रोग्राम शुरू किया गया है, जिसे 2025 के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अगस्त महीने में मंजूरी दी थी. इसके तहत चयनित किसानों को विदेश भेजकर खेती का तरीका सीखने का मौका दिया जाएगा.
किसानों को 10 सितंबर तक करना था आवेदन
राजस्थान सरकार की ओर से पिछले साल भी किसानों को विदेश भ्रमण पर भेजा गया था. नॉलेज इनहैंसमेंट प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए इच्छुक किसानों से 10 सिंतबर तक का समय आवेदन के लिए दिया गया था, जिसके बाद 75 किसानों को चयन किया गया है. जबकि, 100 किसानों का चयन होना है. इसमें से 38 किसान नीदरलैंड जाएंगे और 35 किसान डेनमार्क भेजे जाएंगे. इन किसानों के कृषि वैज्ञानिक और अधिकारी भी जाएंगे.
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा
- हल्दी, करौंदा की खेती पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, स्प्रिंकलर लगवाने पर 90 फीसदी सब्सिडी पाएं किसान
- यमुना और हिंडन की बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना में बीमारी लग रही.. गेहूं बुवाई में देरी की चिंता
इजरायल की बजाय डेनमार्क और नीदरलैंड का दौरा
पिछले साल किसान इजरायल खेती की ट्रेनिंग लेने भेजे गए थे, लेकिन वहां हमास के साथ युद्ध जैसे हालातों के चलते इस बार किसानों को नीदरलैंड और डेनमार्क भेजा जा रहा है. राजस्थान कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसानों का जत्था 6 या 8 अक्तूबर से डेनमार्क के दौरे पर रवाना किया जा सकता है. वहीं, यात्रा का समय करीब सप्ताह भर का रहने वाला है. वहीं, नीदरलैंड का दौरा 11 या 13 अक्तूबर से शुरू हो सकता है.
चयनित किसानों को कृषि विभाग ने भेजी सूचना
कृषि विभाग ने चयनित किसानों को तैयार रहने के लिए सूचित कर दिया है. अगर किसी तरह का फेरबदल होता है तो उसकी सूचना किसानों को दे दी जाएगी. विदेशों में इन किसानों को हाईटेक खेती और डेयरी की ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. सप्ताह भर के इस भ्रमण कार्यक्रम को लेकर जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, बीकानेर, कोटा सहित सभी संभाग क्षेत्र के किसानों को चुना गया है.