अब नर्सरी खोलना होगा आसान, बिहार सरकार दे रही 10 लाख रुपये की बंपर सब्सिडी

बिहार के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत निजी क्षेत्र में छोटी नर्सरी की स्थापना करने के लिए वही किसान आवेदन कर सकते हैं जो कि डीबीटी (DBT) योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं.

नोएडा | Published: 29 Jul, 2025 | 01:38 PM

प्रदेश में फूल और पौधों की खेती को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने एक नई पहल की है. सरकार ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत निजि क्षेत्र में छोटी नर्सरी खोलने के लिए किसानों को सब्सिडी देने का फैसला किया है. बता दें कि सरकार की तरफ से छोटी नर्सरी की स्थापना के लिए कुल लागत का 50 फीसदी यानी आधा खर्च दिया जाएगा. सरकार की तरफ से शुरु की गई इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा देना और किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी करना है.

कुल लागत का 50 फीसदी खर्च देगी सरकार

बिहार कृषि विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश सरकार की तरफ से प्रति हेक्टेयर जमीन पर छोटी नर्सरी की स्थापना में आने वाली कुल लागत 20 लाख रुपये तय की गई है. योजना के तहत सरकार किसानों को कुल लागत का 50 फीसदी यानी 10 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से देगी. बता दें कि इस योजना को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लागू किया गया है. बता दें कि इस योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी लाभार्थियों को 2 किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त में सब्सिडी की कुल राशि का 60 फीसदी यानी 6 लाख रुपये दिया जाएगा. वहीं दूसरी किस्त में सब्सिडी की राशि का बचा हुआ 40 फीसदी यानी 4 लाख रुपये दिया जाएगा. सब्सिडी का पैसा सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जाएगा.

कौन कर सकता है आवेदन

बिहार के एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत निजी क्षेत्र में छोटी नर्सरी की स्थापना करने के लिए वही किसान आवेदन कर सकते हैं जो कि डीबीटी (DBT) योजना के तहत रजिस्टर्ड हैं. इन किसानों को जिला उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट से छोटी नर्सरी का ‘मॉडल प्रोजेक्ट ‘ डाउनलोड करना होगा. इसके बाद प्रोजेक्ट में मांगी गई सारी जानकारी को सही-सही भरकर जिला उद्यान पदाधिकारी को जमा करना होगा. योजना के लिए आवेदन करने से पहले किसान ये जरूर सुनिश्चित कर लें कि उनके पास सभी जरूर दस्तावेज हों. जैसे – जमीन के रकबे के कागज,  नर्सरी की सिंचाई के लिए खुद का ट्यूबवेल होने का दस्तावेज आदि.

ऑनलाइन करें आवेदन

  • योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को सबसे पहले उद्यान विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाना होगा
  • होम पेज पर दिए गए ‘छोटी नर्सरी की स्थापना’ के लिंक पर क्लिक करना होगा
  • अगले पेज पर आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा
  • फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी सही और ध्यान से भरें.
  • आवेदन करने के बाद ‘सबमिट बटन’ पर क्लिक कर दें.
  • योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान पदाधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.