फिर से प्यास बुझाने लगा 150 वर्ष पुराना जलाशय, गांव वालों की मेहनत और पहल से हुआ कमाल

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आंध्र प्रदेश दौरे पर हैं. गुंटूर में उन्होंने पानी की उपयोगिता और जरूरत को देखते पुराने जलाशयों को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि जल के बिना जीवन नहीं है, इसलिए हमने तय किया है कि हमारी जो पुरानी जल संरचनाएं हैं, उनका पुनरुत्थान करेंगे.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 11 Nov, 2025 | 03:35 PM

आंध्र प्रदेश के गुंटूर में गांव की समिति ने 150 साल पुराने जलाशय को पुनर्जीवित किया है. जलाशय से पशु और दूसरे जीव प्याज बुझा रहे हैं और सिंचाई समेत पेयजल के लिए भी उसका पानी इस्तेमाल हो रहा है. गुंटूर में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि वाटरशेड मिशन से कुओं, तालाबों को पुनर्जीवित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां के किसानों-ग्रामीणों ने मिलकर जलाशय को पुनर्जीवित कर पानी संकट को खत्म करने अहम भूमिका निभाई है.

आंध्र प्रदेश के दौरे पर कृषि मंत्री बोले – पुरानी जल संरचनाएं ठीक कराएंगे

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री आंध्र प्रदेश दौरे पर गुंटूर पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों से संवाद किया है. उन्होंने पानी की उपयोगिता और जरूरत को देखते पुराने जलाशयों को पुनर्जीवित करने पर जोर दिया है. कृषि मंत्री ने कहा कि जल के बिना जीवन नहीं है, इसलिए हमने तय किया है कि हमारी जो पुरानी जल संरचनाएं हैं, उनका पुनरुत्थान करेंगे.

150 साल पुराने जलाशय को पुनर्जीवित किया

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि यहां कई जलाशय पुराने हैं. एक तो 150 वर्ष पुराना जलाशय भी है, जो पहले अनुपयोगी था, पानी भी गंदा था और कोई उपयोग नहीं था. मैं पूरी टीम और गांव की समिति को बहुत बधाई देता हूं कि वाटरशेड मिशन के अंतर्गत इस जलाशय का पुनरुत्थान किया गया. लगभग 1 करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से इसके स्वरूप को बदला गया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मेहनत और सरकारी योजना से जलाशय को पुनर्जीवित करने का कमाल हुआ है.

पुरानी वॉटर बॉडीज को इस्तेमाल में लाने की योजना

कृषि मंत्री ने कहा कि हम पुरानी वॉटर बॉडीज का जीर्णोद्धार करके उन्हें फिर से उपयोगी बनाएंगे, ताकि पानी का संरक्षण हो, उसका बेहतर उपयोग हो सके और ये जल संरचनाएं जनजीवन के काम आ सकें. कृषि मंत्री ने कहा कि सिंचाई के लिए भी पानी की जरूरत है और धरती के पानी को बचाना भी जरूरी है. इसके लिए आमजन को आगे आना होगा.

बीज कानून से मिलेगी नई सुरक्षा, घटिया बीज पर सख्त कानून

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को अच्छे बीज उपलब्ध कराने और घटिया बीजों से बचाने के लिए सरकार जल्द ही सीड एक्ट (Seed Act) लाने जा रही है. इस कानून के तहत किसानों को केवल उत्तम क्वॉलिटी के बीज ही मिलेंगे. उन्होंने कहा “नकली और घटिया बीज या कीटनाशकों पर अब सरकार सख्त रुख अपनाएगी. किसानों की मेहनत और फसल की सुरक्षा के लिए हम मजबूत कानून लाने वाले हैं.”

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 11 Nov, 2025 | 01:42 PM

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार टमाटर की उत्पत्ति कहां हुई?