प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना के तहत देश के 9 करोड़ से अधिक किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. केंद्र सरकार 2 अगस्त 2025 को वाराणसी से इस योजना की 20वीं किस्त जारी होगी. इसके तहत पात्र किसानों के बैंक खातों में सीधे 2000 रुपये की रकम ट्रांसफर की जाएगी, जिससे किसानों को वित्तीय सहायता मिलेगी और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
ऐसे में किसानों को अगली किस्त प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी कार्य समय रहते पूरे करना अनिवार्य है. सबसे पहले अपने नाम का स्टेटस चेक करें और यदि लैंड रिकॉर्ड या दस्तावेजों में कोई पेंडिंग समस्या हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएं. साथ ही, ई-केवाईसी करना भी जरूरी है क्योंकि इसके बिना किस्त जारी नहीं होगी.
केंद्र सरकार ने क्या बताया
भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने एक्स पर पोस्ट करके कहा है कि अब ज्यादा इंतजार नहीं करना है. 2 अगस्त को वाराणसी से सीधे आपके बैंक खाते में किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त आएगी. जैसे ही मोबाइल पर मैसेज की टोन बजेगी, समझ जाइए कि पैसे आपके खाते में आ गए हैं.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना
पीएम किसान योजना का उद्देश्य देश के सभी पात्र भूमिधारक किसानों को आर्थिक सहायता देना है. हर साल 6000 रुपये की मदद तीन किस्तों में सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होती है. यह योजना 2019 में शुरू हुई थी. अब तक 19 किस्तों के जरिए सरकार ने लगभग 3.69 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे हैं. सिर्फ 19वीं किस्त के दौरान दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 23,500 करोड़ रुपये मिले हैं.
डाटा लिंकिंग और शिकायत समाधान
सरकार ने योजना के पारदर्शी और सही क्रियान्वयन के लिए PFMS, UIDAI और आयकर विभाग के साथ डाटा लिंकिंग की है. आधार आधारित भुगतान, लैंड रिकॉर्ड सीडिंग और ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर किसी किसान को शिकायत हो, तो वे CPGRAMS पोर्टल, पीएम-किसान पोर्टल या ईमेल के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं. सितंबर 2023 में किसान ई-मित्र नाम का AI-आधारित चैटबॉट भी लॉन्च किया गया, जो 11 भाषाओं में किसानों के सवालों का जवाब देता है. अब तक 53 लाख किसानों के 95 लाख सवालों के जवाब दिए जा चुके हैं.
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ