PM Kususm Yojana : पीएम कुसुम योजना के तहत सब्सिडी पर सोलर पंप लगाकर किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. इससे किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा काफी आसान हो गई है. योजना के तहत सोलर सिंचाई सिस्टम लगवाने के लिए अब तक किसानों को 40 फीसदी सब्सिडी मिलती थी. लेकिन, मध्य प्रदेश सरकार ने इस सब्सिडी को बढ़ाकर अब 90 फीसदी कर दी है. खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हमारी इस नई योजना के जरिए किसानों को लाभ पहुंचाना उद्देश्य और फसलों की सिंचाई की व्यवस्था को दुरुस्त करना है ताकि उत्पादन बढ़ाया जा सके और किसान लागत को कम किया जा सके.
सोयाबीन का एमएसपी हर साल बढ़ा, इस बार 500 रुपये बढ़े
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं उज्जैन के तराना में किसानों को राहत राशि बांटने के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP का हर बार भाव बढ़ाकर किसानों की आय बढ़ाने का काम किया जा रहा है. सोयाबीन की MSP 500 रुपए बढ़ाकर 5328 रुपए की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार 4800 रुपये सोयाबीन का एमएसपी था, लेकिन इसबार इसे बढ़ाया गया है. जबकि, उससे पहले 4300 रुपये सोयाबीन का एमएसपी था. उन्होंने कहा कि हर साल सरकार सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा रही है.
किसान को कम भाव मिलने पर नुकसान की भरपाई सरकार करेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि भावांतर योजना से हमारी सरकार भी सोयाबीन किसानों को कम भाव मिलने पर नुकसान की भरपाई करेगी. लेकिन फसल के लिए अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, पीला मोजेक, कीट या किसी कारण से भी नुकसान हुआ तो सरकार उनकी राहत भी देकर के हर जिलेवार आंकड़ा निकालते हुए जहां जहां मदद हो सकती है वहां वहां मदद कर रहे हैं. इसके अलावा बीमा से भी हमने कहा कि बीमा की भी किसानों को मदद मिलेगी.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
सरकार ने सोलर योजना की सब्सिडी को बढ़ाया
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने एक योजना और बनाई, जिसके लिए दीपावली के अवसर पर मेरी अपनी ओर से बधाई भी कि हमारे किसानों को भविष्य में बिजली के लिए वह अपना स्वयं का सोलर पंप लगाएं. उन्होंने कहा कि सोलर पंप योजना के तहत पहले 40 फीसदी सब्सिडी किसानों को दी जा रही थी. अब 40 के बजाय 90 फीसदी सब्सिडी किसानों को राज्य सरकार देगी. केवल 10 फीसदी देकर किसान सोलर पंप लगा सकते हैं. राज्य सरकार 1 हॉर्स पॉवर से लेकर 7.5 हॉर्स पॉवर तक की क्षमता वाले सोलर पंप सिस्टम सब्सिडी पर उपलब्ध करा रही है.

सोलर पंप सब्सिडी योजना
प्राकृतिक खेती से होने वाली फसलों का ज्यादा दाम मिलेगा
उन्होंने कहा कि पशुपालन को भी हम बढ़ावा दे रहे हैं और पशुपालन के आधार पर जब अपनी खेती को प्राकृतिक खेती, जैविक खेती की तरफ ले जाएंगे तो रासायनिक खाद से भी एक तरह से मुक्ति मिलेगी. उन्होंने कहा कि किसानों को जैविक फसलों की कीमत भी कई गुना ज्यादा मिलेगी. एमएसपी से भी डबल कीमत पर वह मिलती है. आइए प्राकृतिक खेती में भारत में मध्य देश नंबर वन में है.