अब गांव की गलियों से निकलकर सपनों को पंख लग सकते हैं. अगर आप खेती के साथ-साथ कुछ नया करना चाहते हैं तो मध्यप्रदेश सरकार की ‘डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना’ आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है. इस योजना के ज़रिए आप डेयरी फार्म खोलकर लाखों की कमाई कर सकते हैं, वो भी सरकारी सहायता और सब्सिडी के साथ. खेती और पशुपालन का ये कॉम्बिनेशन आपको बना सकता है आत्मनिर्भर और करोड़पति किसान.
क्या है ‘डॉ. अंबेडकर कामधेनु योजना’?
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना किसानों और पशुपालकों के लिए है, जिसमें डेयरी फार्म खोलने पर सब्सिडी और लोन की सुविधा दी जा रही है. योजना का संचालन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जा रहा है. इस योजना के तहत इच्छुक व्यक्ति को कम से कम 25 दुधारू जानवर रखने होंगे, जिनमें गाय (जैसे जर्सी, एचएफ, गिर, साहीवाल) या भैंस (मुर्रा, भदावरी) हो सकते हैं.
डेयरी की एक यूनिट के लिए करीब 3.5 एकड़ जमीन की जरूरत होगी. एक यूनिट की लागत भैंस या शंकर गाय के लिए लगभग 42 लाख रुपये और देसी गायों के लिए 36 लाख रुपये होती है.
सरकार दे रही है सब्सिडी और लोन की मदद
इस योजना में सभी वर्गों के लिए अलग-अलग वित्तीय सहायता का प्रावधान है-
- सामान्य और ओबीसी वर्ग को 75 प्रतिशत बैंक लोन और 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.
- SC/ST वर्ग को 67 फीसदी बैंक लोन और 33 प्रतिशत सब्सिडी की सुविधा दी जा रही है.
- इसका मतलब यह है कि अगर आप 42 लाख की यूनिट लगाते हैं, तो आपको सिर्फ थोड़ी सी रकम ही खुद से लगानी पड़ेगी. बाकी सारा खर्च सरकार और बैंक मिलकर करेंगे.
दोहरी कमाई का सुनहरा मौका
यह योजना केवल डेयरी तक सीमित नहीं है. इसमें किसान खेत की आमदनी के साथ-साथ दूध और दूध से बने उत्पादों जैसे घी, पनीर, दही की बिक्री से भी कमाई कर सकता है. दूध की लगातार मांग और अच्छे दाम किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं.
साथ ही, गोबर से बायोगैस और जैविक खाद बनाकर भी अतिरिक्त आमदनी की जा सकती है. इससे पर्यावरण को भी फायदा होता है और खेतों की उर्वरकता भी बढ़ती है.
आवेदन कैसे करें? जानिए जरूरी दस्तावेज
इस योजना के लिए आवेदन करना बेहद आसान है. इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकता है या अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में संपर्क कर सकता है.
जरूरी दस्तावेजों में शामिल हैं-
- जमीन के स्वामित्व से जुड़े कागजात (खुद के या नजदीकी रिश्तेदार के नाम)
- आधार कार्ड
- समग्र ID
- बैंक पासबुक की कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पशुपालकों के लिए रोजगार का नया मौका, केवल दूध ही नहीं ऊंट के आंसुओं से भी होगी कमाई
- बरसात में खतरनाक बीमारी का कहर, नहीं कराया टीकाकरण तो खत्म हो जाएगा सब
- पशुपालक इन दवाओं का ना करें इस्तेमाल, नहीं तो देना पड़ सकता है भारी जुर्माना
- 2000 रुपये किलो बिकती है यह मछली, तालाब में करें पालन और पाएं भारी लाभ