Animal Care Tips: इन चीजों को भूलकर भी न खिलाएं गाय-भैंस को, वरना हो सकते हैं गंभीर नुकसान

पशुपालकों को गाय-भैंस के चारे का खास खयाल रखना होता है. कई बार दूध बढ़ाने या सेहत बनाने के लालच में किसान अपने पशुओं को चारे ऐसे पदार्थ मिलाकर खिलाने लगते हैं जो पशुओं के लिए घातक साबित हो सकते हैं. ऐसे में चारे के मिक्स्चर को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. यहां कुछ उपाय बताए जा रहे हैं जिनका पालन कर सकते हैं.

Kisan India
नोएडा | Published: 5 Oct, 2025 | 03:34 PM

Animal Care Tips : अगर आप भी पशुपालक हैं या घर में गाय-भैंस पालते हैं, तो ये खबर आपके बहुत काम की है. जिस तरह हम इंसानों को सही खाना चाहिए ताकि हम बीमार न पड़ें, ठीक वैसे ही जानवरों को भी सही आहार देना बहुत जरूरी होता है. कई बार हम अनजाने में या बिना जानकारी के उन्हें ऐसा कुछ खिला देते हैं, जिससे वे बीमार हो जाते हैं, दूध देना कम कर देते हैं या कभी-कभी उनकी जान को भी खतरा हो सकता है.

आइए जानते हैं कि गाय-भैंस को कौन-सी चीजें नहीं खिलानी चाहिए और किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

भीगा और सड़ा हुआ अनाज न खिलाएं

बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा समस्या अनाज के खराब होने की होती है. अक्सर किसान भीगा हुआ या सड़ा हुआ अनाज पशुओं को खिला देते हैं, ताकि वो बर्बाद न हो. लेकिन यही अनाज उनके लिए नुकसानदायक साबित होता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भीगा अनाज पेट में जाकर गैस, अपच और बदहजमी जैसी समस्याएं पैदा करता है. इससे पशु का पाचन  तंत्र बिगड़ जाता है और वे दूध देना भी कम कर सकते हैं. इसीलिए हमेशा सूखा, ताजा और साफ अनाज ही खिलाएं.

दुर्गंध या फफूंद वाला चारा भी है खतरनाक

बरसात में अक्सर चारा जल्दी खराब हो जाता है और उस पर फफूंद लग जाती है. कई बार किसान ध्यान नहीं देते और वही सड़ा-गला चारा  पशुओं को खिला देते हैं. ऐसा चारा पशुओं के लिए जहर की तरह काम करता है. इससे पेट में संक्रमण, दस्त और उल्टी जैसी समस्याएं हो सकती हैं. फफूंद वाले चारे में मौजूद टॉक्सिन्स पशुओं की आंतों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए, चारे को सूखा और सही जगह पर रखना बहुत जरूरी है.

बासी खाना या बचा-खुचा भोजन न दें

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई बार घर में बचा-खुचा खाना या बासी रोटियां आदि पशुओं को खिला दी जाती हैं. लोग सोचते हैं कि जानवर तो सब खा लेते हैं, लेकिन ये सोच पूरी तरह गलत है. बासी और खराब खाना पशुओं के लिए हानिकारक होता है. इससे पाचन संबंधी बीमारियां हो सकती हैं और पशु धीरे-धीरे कमजोर होने लगते हैं. साथ ही, दूध उत्पादन पर भी इसका सीधा असर पड़ता है.

खराब और गंध वाला अनाज बन सकता है बीमारी की वजह

अगर किसी अनाज से गंध आ रही हो, या वो सड़ गया हो, तो उसे कभी भी पशुओं को न दें. गंध वाला अनाज अंदर जाकर आंतों में गैस बनाता है, जिससे अपच, गैस और पेट दर्द जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसा होने पर पशु खाना-पीना भी छोड़ सकते हैं, जिससे उनकी सेहत तेजी से गिरने लगती है और दूध भी कम हो जाता है. इसलिए अनाज को हमेशा अच्छी तरह जांचकर ही खिलाएं.

हरी घास और पोषक फीड से करें संतुलन

गाय-भैंस  के लिए सबसे अच्छा आहार होता है हरी घास, सूखा चारा और पोषक तत्वों से भरपूर फीड. बाजार में आजकल संतुलित पशु आहार (Balanced Feed) उपलब्ध है, जिसमें सभी जरूरी मिनरल्स और विटामिन्स होते हैं. इनसे पशु न केवल स्वस्थ रहते हैं, बल्कि दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार आता है. साथ ही, उनका पाचन तंत्र भी मजबूत बना रहता है. इसलिए हमेशा संतुलित आहार पर ध्यान दें.

किसी भी नई चीज को खिलाने से पहले डॉक्टर से पूछें

कई बार किसान नए खाद्य पदार्थ या सप्लीमेंट बिना जानकारी के पशुओं को देना शुरू कर देते हैं. यह एक बड़ी गलती हो सकती है. हर पशु की जरूरत, उम्र और स्वास्थ्य अलग होता है. इसलिए कोई भी नई चीज देने से पहले पशु चिकित्सक से सलाह जरूर लें. इससे आप भविष्य में होने वाली किसी भी बीमारी या नुकसान से बच सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 5 Oct, 2025 | 03:34 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%