पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से बढ़ेगा दूध उत्पादन, किसान होंगे मालामाल और नस्लें होंगी मजबूत

कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से पशुपालन अब और भी आसान हो गया है. इस विधि से किसान बिना नर पशु रखे गाय-भैंस को गर्भवती कर सकते हैं. इससे दूध उत्पादन बढ़ता है, खर्च घटता है और नस्ल की गुणवत्ता में सुधार आता है.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 24 Oct, 2025 | 01:08 PM

Artificial Insemination : आज के समय में पशुपालन सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक आधुनिक व्यवसाय बन चुका है. पहले किसान गाय या भैंस को प्राकृतिक तरीके से गर्भधारण कराते थे, लेकिन अब विज्ञान की मदद से यह काम और भी आसान हो गया है. कृत्रिम गर्भाधान यानी Artificial Insemination (AI) तकनीक से अब कम खर्च में बेहतर नस्ल के पशु तैयार किए जा रहे हैं. यह तकनीक न केवल दूध उत्पादन बढ़ा रही है, बल्कि किसानों की आमदनी में भी बड़ा इजाफा कर रही है.

क्या है कृत्रिम गर्भाधान?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कृत्रिम गर्भाधान  एक ऐसी वैज्ञानिक प्रक्रिया है, जिसमें नर पशु का स्पंर्म (semen) इकट्ठा कर उसे मादा पशु के गर्भाशय में डाला जाता है. इससे मादा पशु गर्भवती हो जाती है, और एक नई संतान जन्म लेती है. इस तकनीक का उपयोग गाय, भैंस, बकरी, भेड़ और घोड़े जैसे पशुओं में किया जाता है. इससे मादा पशुओं को गर्भवती कराने के लिए नर पशु रखने की जरूरत नहीं होती, जिससे किसानों का खर्च घट जाता है.

कृत्रिम गर्भाधान से मिलने वाले बड़े फायदे

कृत्रिम गर्भाधान का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे बेहतर नस्ल  के पशु पैदा होते हैं. किसान देश या विदेश की किसी भी बेहतरीन नस्ल के नर पशु के वीर्य का उपयोग कर सकता है. इस तकनीक से एक नर पशु से सैकड़ों मादा पशुओं को गर्भवती किया जा सकता है. साथ ही बूढ़े या मर चुके पशुओं का संचित वीर्य भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस प्रक्रिया से संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी कम रहता है क्योंकि पशु आपस में सीधे संपर्क में नहीं आते.

खर्च कम, मुनाफा ज्यादा

कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से किसान को नर पशु पालने  की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे चारे और देखभाल का खर्च बचता है. इसके अलावा, अच्छी नस्ल की गाय और भैंस से अधिक दूध मिलता है, जो सीधा किसानों की आमदनी बढ़ाता है. सरकार भी कई राज्यों में इस तकनीक को बढ़ावा दे रही है और प्रशिक्षित तकनीशियनों की मदद से गांव-गांव तक यह सुविधा पहुंचा रही है.

किन बातों का रखना है खास ध्यान

कृत्रिम गर्भाधान सफल तभी होता है जब इसे सही समय पर किया जाए. मादा पशु के मदकाल (Heat Period) का पता लगाना बेहद जरूरी है. अगर यह समय चूक गया, तो प्रक्रिया असफल हो सकती है. इसके अलावा, जिन उपकरणों से स्पंर्म डाला जाता है, उन्हें अच्छी तरह से साफ रखना चाहिए, वरना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. यह काम केवल प्रशिक्षित व्यक्ति को ही करना चाहिए क्योंकि छोटी सी गलती से पशु को नुकसान हो सकता है.

सावधानी और प्रशिक्षण से मिलेगी सफलता

पशुपालकों के लिए जरूरी है कि वे इस तकनीक का इस्तेमाल करने से पहले सही प्रशिक्षण लें. कई सरकारी विभाग और पशुपालन केंद्र  किसानों को मुफ्त या कम कीमत पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हैं. इससे न सिर्फ तकनीक को समझने में मदद मिलती है, बल्कि मादा पशु की स्थिति, समय और प्रक्रिया की सही जानकारी भी मिलती है. जब किसान इसे सही तरीके से अपनाते हैं, तो गर्भाधान की सफलता दर 80 फीसदी से ज्यादा तक पहुंच सकती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?

Side Banner

आम धारणा के अनुसार अमरूद की उत्पत्ति कहां हुई?