मछलीपालन के लिए ये सही समय, कम लागत में ज्यादा कमाई कराएंगी ये 5 मछली प्रजातियां

मछली पालन से कम समय में अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है. रोहू, कतला, मृगल और सिल्वर कार्प जैसी मछलियां तेजी से बढ़ती हैं और बाजार में इनकी मांग भी काफी ज्यादा है. ये किसानों को लखपति बना सकती हैं.

Kisan India
नोएडा | Published: 31 Aug, 2025 | 11:06 AM

आज के समय में खेती के साथ-साथ मछली पालन (Fish Farming) भी किसानों के लिए एक बेहतरीन कमाई का जरिया बन गया है. अगर आप कम लागत में ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो मछली पालन आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है. खास बात ये है कि कुछ मछलियों की प्रजातियां ऐसी हैं, जो बहुत तेजी से बढ़ती हैं और बाजार में इनकी डिमांड भी जबरदस्त होती है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 मछलियों के बारे में, जिनका पालन कर आप कुछ ही महीनों में अच्छी कमाई कर सकते हैं.

रोहू मछली जल्दी बढ़ने वाली देसी प्रजाति

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रोहू मछली (Rohu Fish) मछली पालन के लिए सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा प्रजातियों में से एक है. यह मछली 8 से 10 महीने के भीतर ही बाजार में बेचने लायक आकार ले लेती है. रोहू मछली न सिर्फ तेजी से बढ़ती है बल्कि इसका स्वाद भी लोगों को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. इस मछली को पालना आसान है और यह तालाब में अन्य मछलियों के साथ भी अच्छी तरह रह सकती है. रोहू मछली किसानों की आमदनी को दोगुना करने में मदद करती है.

कतला मछलीकम खर्च में ज्यादा मुनाफा

कतला मछली (Catla Fish) की खासियत है कि यह कम लागत में तैयार हो जाती है और बाजार में इसका भाव भी अच्छा मिलता है. इसकी ग्रोथ रेट भी अच्छी होती है और इसका आकार बड़ा होता है, जिससे एक बार में अच्छा वजन निकल आता है. यह मछली मुख्य रूप से सतह के पास भोजन करती है और अन्य प्रजातियों के साथ तालाब में आसानी से पाली जा सकती है. कम खर्च और कम समय में अच्छी कमाई देने के कारण यह मछली पालन के लिए बेहतरीन विकल्प है.

मृगल मछली स्वाद और सेहत दोनों में शानदार

मृगल मछली (Mrigal Fish) भी देशी प्रजाति की स्वादिष्ट और पौष्टिक मछली है. यह मछली तालाब में 8 से 10 महीने में एक किलो तक वजन हासिल कर सकती है. इसे रोहू और कतला के साथ मिलाकर भी पाला जा सकता है. मृगल मछली का बाजार मूल्य भी अच्छा होता है और यह खाने में बहुत लोकप्रिय है. अगर आप मिक्स कल्चर (एक साथ कई प्रजातियों का पालन) करना चाहते हैं, तो मृगल मछली जरूर शामिल करें.

कॉमन कार्प और सिल्वर कार्प

कॉमन कार्प (Common Carp) और सिल्वर कार्प (Silver Carp) विदेशी नस्ल की मछलियां हैं, जो मीठे पानी में पनपती हैं. कॉमन कार्प का वैज्ञानिक नाम Cyprinus carpio है और यह दुनिया की सबसे ज्यादा पाली जाने वाली मछलियों में से एक है. यह मछली किसी भी जलवायु में ढल जाती है और तेजी से वजन बढ़ाती है. वहीं, सिल्वर कार्प का शरीर चांदी जैसा चमकदार होता है और यह बहुत तेजी से बढ़ने वाली मछली है. इसकी खासियत यह है कि यह पानी की ऊपरी सतह पर मौजूद माइक्रोस्कोपिक खाना खाकर बड़ी होती है, जिससे तालाब में जैविक संतुलन भी बना रहता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?