ठंड में बकरियों का दूध क्यों घटता? जानें कौन सी मीठी पत्तियां देती हैं ताकत और बढ़ाती हैं इम्यूनिटी

सर्दी बढ़ते ही बकरियों की सेहत पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है. ठंड में उनका दूध कम होता है और बीमारियां तेजी से पकड़ लेती हैं. लेकिन एक खास मीठी पत्ती बकरियों को गर्माहट, ताकत और बेहतर इम्यूनिटी देती है. यही वजह है कि किसान सर्दियों में इसे जरूर खिलाते हैं.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 25 Nov, 2025 | 06:00 AM

Goat Winter Care : सर्दी बढ़ते ही इंसान ही नहीं, जानवर भी कांपने लगते हैं. मौसम जितना सख्त होता है, उतनी ही तेज बीमारियां भी फैलती हैं-खासकर छोटे जानवरों में. बकरियां भी ठंड में जल्दी बीमार पड़ जाती हैं और उनका दूध भी कम होने लगता है. सर्दी में एक ऐसी हरी-मीठी पत्ती है, जो बकरियों को बेहद पसंद आती है और जो उनकी सेहत के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं.

सर्दी में बकरियों का पसंदीदा खाना: मीठी पत्तियां

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बकरियां ठंड के मौसम में चारा कम और पेड़ों की पत्तियां  ज्यादा पसंद करती हैं. इनके लिए सबसे ज्यादातर पसंद की जाने वाली पत्तियां बेर के पेड़ की होती हैं. ये पत्तियां हल्की मीठी होती हैं, इसलिए बकरियां इन्हें बार-बार खाना चाहती हैं. दिन भर अगर इन्हें खुला चरने दिया जाए, तो सबसे पहले यही पत्तियां खोजती हैं. दिलचस्प बात यह है कि बकरियां साल भर ही पेड़ की पत्तियां पसंद करती हैं, लेकिन ठंड में इनका रुझान बेर की पत्तियों की तरफ और बढ़ जाता है. चारे के मुकाबले इन्हें हरी पत्तियां ज्यादा स्वादिष्ट लगती हैं और ये पेट पर भी हल्की होती हैं.

मीठी पत्तियों से बढ़ती है इम्यूनिटी

किसानों के मुताबिक, सर्दियों में बकरियों  को होने वाली ज्यादातर बीमारियां कमजोरी और ठंड से लड़ने की क्षमता घटने से होती हैं. ऐसे में बेर की पत्तियां बकरियों के लिए नेचुरल दवा की तरह काम करती हैं. इन पत्तियों में हल्की मिठास, जरूरी खनिज और ऊर्जा देने वाले तत्व पाए जाते हैं, जिससे बकरियों की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. अगर नियमित रूप से इन्हें ये पत्तियां खाई जाएं, तो बकरियां सर्द मौसम में भी एकदम सक्रिय, चुस्त और तंदरुस्त रहती हैं. ठंड के कारण होने वाला बुखार, खांसी और दूध कम होना जैसे समस्याएं काफी हद तक कम हो जाती हैं.

बढ़ता है दूध, मिलती है ताकत

मीडिया रिपोर्ट यह भी बताती है कि ठंड में बेर की पत्तियां खाने से बकरियों का दूध  भी बढ़ता है. इनके सेवन से शरीर में गर्माहट आती है, ताकत मिलती है और पाचन तंत्र बेहतर रहता है. सर्दी में बकरियों को अक्सर भूसा या सूखा चारा पसंद नहीं आता, लेकिन बेर, कैथा, नीम, बबूल और पीपल की मीठी पत्तियां वे खुशी-खुशी खा लेती हैं. इनमें से बेर और पीपल की पत्तियां सबसे ज्यादा फायदेमंद मानी जाती हैं-एक से इम्यूनिटी बढ़ती है और दूसरी से दूध का स्तर सुधरता है. यही वजह है कि किसान ठंड के दिनों में बकरियों को सुबह-शाम ताजी पत्तियां जरूर खिलाते हैं. ठंड का मौसम जितना मुश्किल होता है, उतना ही जरूरी है कि बकरियों को सही और नेचुरल आहार दिया जाए. अगर आप भी बकरी पालन करते हैं, तो इस मौसम में बेर की पत्तियां उनके लिए एकदम परफेक्ट विंटर फूड बन सकती हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 25 Nov, 2025 | 06:00 AM

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.