दुनिया की सबसे महंगी मुर्गी का अंडा, कीमत 4000 रुपये पीस.. जानें क्यों है इतना खास

दुनिया में एक ऐसी मुर्गी है जिसका अंडा हजारों रुपये में बिकता है. इसका काला रंग और दुर्लभता इसे खास बनाते हैं. इसकी नस्ल इतनी कम पाई जाती है कि इसके अंडों की कीमत आसमान छू जाती है. लोग इसे शौक, निवेश और महत्व के कारण खरीदते हैं, इसलिए इसकी चर्चा दुनिया भर में रहती है.

Saurabh Sharma
नोएडा | Published: 12 Jan, 2026 | 09:30 AM

Expensive Egg : क्या आपने कभी सोचा है कि एक मुर्गी का अंडा आपको अमीर बना सकता है? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह सौ प्रतिशत सच है. बाजार में जहां आम अंडे 10 से 15 रुपये में मिल जाते हैं, वहीं एक खास नस्ल की मुर्गी का अंडा 4,000 रुपये तक बिकता है. यह कोई मजाक नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे दुर्लभ और महंगी मुर्गी ऐयम सेमानी की हकीकत है. काला रंग, रहस्यमयी लुक और अनोखी पहचान इस मुर्गी को दुनिया भर में सुपरस्टार बना देते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडोनेशिया की यह खास मुर्गी सिर  से लेकर पैरों तक पूरी तरह काली होती है. उसके पंख, चोंच, आंखें, मांस, हड्डियां-सब कुछ काला. इसका रंग सिर्फ खूबसूरती नहीं, बल्कि एक जेनेटिक कंडीशन फाइब्रोमेलानोसिस की वजह से होता है. यही अनोखापन इसे इतना महंगा बनाता है. दुनिया भर में इसे लैंबोर्गिनी ऑफ पोल्ट्री कहा जाता है क्योंकि इसे पालना एक तरह का स्टेटस सिंबल माना जाता है. इंडोनेशिया में इसे शुभ और शक्ति का प्रतीक भी माना जाता है.

4,000 रुपये का एक अंडा- क्यों है इतना महंगा?

Ayam Ceman

ऐयम सेमानी

अब आती है सबसे हैरान करने वाली बात-इस मुर्गी का फर्टाइल अंडा अमेरिका और यूरोप में 2,500 से 4,100 रुपये तक बिकता है. सिर्फ एक पीस! इसकी खासियत यह है कि ये अंडे खाने वाले साधारण सफेद अंडे नहीं होते, बल्कि चूजे निकालने वाले फर्टाइल अंडे होते हैं. क्योंकि यह नस्ल बहुत दुर्लभ है, इसलिए इसका उत्पादन कम और मांग ज्यादा होती है. यही वजह है कि इसकी कीमत आसमान छूती है. मजेदार बात यह है कि भले ही मुर्गी पूरी तरह काली होती है, लेकिन उसका अंडा सामान्य क्रीमी-सफेद रंग का ही होता है.

दुनिया के और भी महंगे मुर्गे-कीमत सुनकर चौंक जाएंगे

ऐयम सेमानी अकेली महंगी नस्ल नहीं है. वियतनाम की डोंग ताओ नस्ल का मुर्गा अपनी मोटी, खुरदरी टांगों की वजह से 1.66 लाख रुपये तक बेचा जाता है. इसके बाद आता है डेथलेयर, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से ऊपर होती है. इसके अलावा लीज फाइटर, ओरपिंगटन, स्वीडिश ब्लैक और ओलैंडस्क ड्वार्फ जैसी नस्लें 8,000 से 12,500 रुपये तक जाती हैं. दुनिया में महंगे मुर्गों का बाजार  इतना बड़ा है कि कई लोग इन्हें शौक और निवेश के तौर पर पालते हैं.

भारत में भी मिलते हैं महंगे अंडे

Ayam Cemani

ऐयम सेमानी: सिर से पैर तक काला रंग इसे रहस्यमयी बनाता है.

भारत में असील नस्ल  के अंडे सबसे महंगे माने जाते हैं. इनके एक अंडे की कीमत 80 से 100 रुपये तक पहुंच जाती है. यह देसी लड़ाकू नस्ल साल में बहुत कम अंडे देती है, इसलिए इनके अंडे औषधीय गुणों और ताकत बढ़ाने के पारंपरिक दावों के कारण ज्यादा कीमत पर बिकते हैं. भारत में इनके शौकीन भी काफी हैं और कई लोग इन्हें दवा, फिटनेस और ब्रीडिंग के लिए खरीदते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 12 Jan, 2026 | 09:30 AM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है