Khesari Lal Yadav : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब फिल्मों के पर्दे से निकलकर राजनीति के मंच पर उतर चुके हैं. जो कभी लाठी और लोटा लेकर संघर्ष की राह पर निकले थे, वो अब लालू यादव की पार्टी राजद (RJD) के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट (Bihar Election 2025) से चुनाव लड़ रहे हैं. यह वही मिट्टी है, जहां से उन्होंने अपने सपनों की उड़ान भरी थी. अब वही जमीन उनके राजनीतिक सफर की नई शुरुआत बन रही है.
पहली बार राजनीति में कदम

नामांकन के बाद प्रचार.
खेसारी लाल यादव ने इस बार अपनी नई पारी राजद के टिकट से शुरू की है. उन्होंने लालू यादव की विचारधारा को गरीबों और किसानों की आवाज बताते हुए कहा कि,मैंने हमेशा देखा है कि लालू जी आम लोगों के नेता रहे हैं. मैं भी अब जनता की आवाज बनना चाहता हूं. छपरा विधानसभा सीट से उनका नामांकन भी स्वीकार हो चुका है और वे अब जमकर प्रचार में जुट गए हैं. उनकी रैलियों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, खासकर युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं- जैसे किसी फिल्म का शो चल रहा हो.
बिहार से पलायन रोकना है-खेसारी का मिशन

छपरा से RJD प्रत्याशी बने खेसारी लाल यादव.
अपनी हर सभा में खेसारी एक ही बात दोहराते हैं- बिहार के लोग रोजगार के लिए बाहर क्यों जाएं? उन्होंने कहा कि, छठ पूजा के समय जब बिहार के प्रवासी मजदूर थके हुए चेहरों के साथ घर लौटते हैं, तो उन्हें वो नजारा दुखी कर देता है. मैं चाहता हूं कि बिहार में ही इतना अवसर हो कि किसी को अपना घर छोड़ना न पड़े. खेसारी का ये बयान उनके गांव के लोगों के दिल को छू गया है. लोग कहते हैं, हमारे अपने बेटा अब हमारे लिए बोल रहा है.
31 करोड़ के मालिक हैं खेसारी लाल यादव

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल.
नामांकन पत्र दाखिल करते समय खेसारी लाल यादव ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनके पास 16.89 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 7.91 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी चंदा देवी के पास 90 लाख की चल संपत्ति और 6.49 करोड़ की अचल संपत्ति दर्ज है. यानि दोनों के पास मिलाकर कुल 31 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. उनके पास 5 लाख रुपये नकद और पत्नी के पास 2 लाख नकद बताए गए हैं. यहां तक पहुंचने में खेसारी ने जो मेहनत की है, वह उनके हर प्रशंसक के लिए प्रेरणा बन गई है.
क्या है खेसारी लाल यादव का असली नाम?
फिल्मों में करोड़ों लोगों के चहेते खेसारी लाल यादव का असली नाम बहुत कम लोग जानते हैं. नामांकन पत्र में उन्होंने बताया कि उनका वास्तविक नाम शत्रुघ्न यादव है. उन्होंने कहा, मेरा असली नाम मेरे पिता ने रखा था, लेकिन खेसारी नाम मुझे जनता ने दिया. यह मेरे लिए आशीर्वाद है. उन्होंने यह भी कहा कि वे इस नाम को अपने जीवन का सम्मान मानते हैं, क्योंकि इसी नाम ने उन्हें पहचान और प्यार दिया है.
कितने पढ़े-लिखे हैं खेसारी लाल
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का असली नाम शत्रुघ्न यादव है. वे बिहार के छपरा जिले के एक साधारण किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने सिर्फ 10वीं तक की पढ़ाई की. पढ़ाई के साथ उन्होंने बचपन से ही संगीत और अभिनय में रुचि ली. मेहनत और लगन के दम पर आज वे भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सिंगर और एक्टर बन चुके हैं और लाखों लोगों के प्रेरणा स्रोत हैं.