Pooja Flower Farming: हिंदू मान्यताओं के अनुसार, कोई भी धार्मिक अनुष्ठान या पूजा-पाठ भगवान को फूल अर्पित किए बिना पूरी नहीं होती है. त्योहारों में फूलों का बहुत महत्व है. किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन में लोगों की यही कोशिश रहती है कि वे भगवान को सुंदर और ताजे फूल चढ़ाएं. ऐसे में अगर आप बागवानी का शौक रखते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. जी हां एनएससी यानी राष्ट्रीय बीज निगम पूजा वाले फूलों के बीज उपलब्ध करा रहा है. इन फूलों को आप अपने घर के बगीचे में लगाकर , फूल आने पर इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें को इन बीजों का कॉम्बो पैक ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं.
कॉम्बो पैक में हैं 3 तरह के फूल
राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation)पूजा के फूलों का कॉम्बो पैक 8 फीसदी छूट के साथ मात्र 160 रुपये में उपलब्ध करा रहा है. इस पैक में लाल पेपर डेजी (Acroclinium roseum red), पेपर डेजी (Acroclinium) और बेलिस पेरेनिस मॉन्स्ट्रोसा (Bellis perennis monstrosa) जो कि डेजी परिवार का ही एक हिस्सा है आदि शामिल हैं. बता दें कि, इस पैक में तीनों ही फूलों के 3-3 ग्राम बीज उपलब्ध हैं.

NSC से सस्ते में खरीदे बीद (Photo Credit- NSC)
क्या है इन फूलों की खासियत
1-लाल पेपर डेजी
लाल और चमकीले रंग के ये फूल बेहद ही आकर्षक होते हैं. ये अपने मनमोहक फूलों से आपके गार्डन को लंबे समय तक सजा कर रखते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इन फूलों का इस्तेमाल सूख जाने के बाद भी सजावट के लिए लंबे समय तक सुरक्षित रखें जा सकते हैं.
2- पेपर डेजी
कागज जैसे हल्के और रंग बिरंगे पेपर डेजी फूलों की खासियत है कि इसके फूल सूखने के बाद भी लंबे समय तक अपनी संुदरता बनाए रखते हैं, जिसके कारण इन्हें ड्राई फ्लॉवर डेकोरेशन में खूब इस्तेमाल किया जाता है.
3- बेलिस पेरेनिस मॉन्स्ट्रोसा
ये फूल डेजी परिवार का ही हिस्सा हैं. इनकी खासियत है कि सामान्य डेजी फूल के मुकाबले इसके फूल बड़े और घने पंखुड़ियों वाले डबल लेयर फूल होते हैं, जो लंबे समय तक खिलते हैं और गार्डन की शोभा को बना कर रखते हैं.
ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर
- पूजा फूल का कॉम्बे पैक खरीदने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम की आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर जाएं.
- पूजा फूल का कॉम्बे पैक बीज के पैकेट पर क्लिक करें.
- अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
- ओटीपी भरने के बाद अपने घर का पता देकर ऑर्डर पूरा करें