सरसों की इस किस्म से होगी बंपर पैदावार, बाजार से 120 रुपये कम कीमत पर खरीदें बीज

ये किस्म रबी सीजन में उगाने के लिए बेस्ट है जो कि बुवाई के करीब 120 से 135 दिनों में तैयार हो जाती है. इस किस्म की एक खासियत ये भी है कि सरसों की फसल में लगने वाली कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम है. 

नोएडा | Published: 2 Sep, 2025 | 06:45 AM

रबी सीजन की शुरुआत कुछ ही दिनों में होने वाली है, ऐसे में किसान रबी सीजन की फसलों की बुवाई की तैयारियों में जुट गए हैं और खेती के लिए उन फसलों का चुनाव कर रहे हैं जो कि उन्हें कम मेहनत और लागत में अच्छे उत्पादन के साथ अच्छी कमाई भी दें. बता दें कि, इस सीजन में किसाम सरसों की खेती बड़े पैमाने पर करते हैं. सरसों तिलहनी फसलों की प्रमुख फसल है, जो कि किसानों को कम लागत में ज्यादा फायदा देने वाली साबित हो सकती है. बता दें कि, अगर किसान सही तकनीक के साथ इसके उन्नत किस्म की खेती करते हैं तो सरसों की खेती से किसान अच्छी आमदनी कर सकते हैं. सरसों की ऐसी ही एक उन्नत किस्म है एनएससी सरसों बीज RH-761 (NSC Mustard Seeds RH-761). किसान चाहें तो इसके बीज ऑनलाइ मंगवा सकते हैं.

यहां से सस्ते में खरीदें बीज

किसानों को खेती करने में किसी भी तरह की समस्या ने हो और उन्हें उनकी चुनी हुई फसल के उन्नत किस्म के बीजों को उपलब्ध कराने के लिए सरकार की तरफ से सहूलियत दी जाती है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय बीज निगम (National Seed Corporation), किसानों को फसलों के बीज बाजार से कम और किफायती दामों में उपलब्ध कराता है. एनएससी सरसों RH-761 के 2 किलोग्राम बीज के पैकेट बाजार में 400 रुपये में मिलता है जबकि बीज निगम यही पैकेट मात्र 280 रुपये में उपलब्ध करा रहा है, यानी कि बाजार से 120 रुपये सस्ता.

क्या है इस किस्म की खासियत

RH-761 सरसों की एक हाइब्रिड और उन्नत क्वालिटी की किस्म है, जो कि सरसों की अन्य किस्मों के मुकाबले ज्यादा पैदावार देती है. बात करें इस किस्म से मिलने वाली पैदावार की तो इसकी प्रति हेक्टेयर फसल से किसान करीब 16 से 22 क्विंटल तक पैदावार कर सकते हैं, अगर सही से खेती की जाए तो. बता दें कि, ये किस्म रबी सीजन में उगाने के लिए बेस्ट है जो कि बुवाई के करीब 120 से 135 दिनों में तैयार हो जाती है. इस किस्म की एक खासियत ये भी है कि सरसों की फसल में लगने वाली कई बीमारियों से लड़ने में सक्षम है.

ऐसे करें ऑनलाइन ऑर्डर

  • किसानों को एनएससी सरसों RH-761 के बीजों को ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आधिकारिक ई-कॉमर्स वेबसाइट ONDC के तहत mystore.in पर क्लिक करना होगा.
  • ऊपर दिए गए लिंक से आप सीधे वेबसाइट के पेज पर चले जाएंगे.
  • आपकी स्क्रीन पर एनएससी सरसों RH-761 के बीज को खरीदने का ऑप्शन आएगा.
  • इसके बाद अपनी जरूरत के अनुसार पैकेट की संख्या का चुनाव कर ‘Add to Cart’ पर क्लिक करें.
  • अगली स्क्रीन पर आपको चेकआउट ‘Checkout’ का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको अपना रजिसटर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, जिसके बाद आपके पास एक ओटीपी (OTP) आएगा.
  • इस ओटीपी को देने के बाद आपको अपना पता (Address) देना होगा, जिसके बाद आपका ऑर्डर पूरा हो जाएगा.
National Seed Corporation

NSC से सस्ते में खरीदें बीज

Published: 2 Sep, 2025 | 06:45 AM