नकली खाद-बीज, कीटनाशक बनाने वालों पर कार्रवाई होगी, कसौटी पर खरे उतरने वाले बायोस्टिमुलेंट ही बिकेंगे

शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में कहा कि हमारे किसानों और वैज्ञानिकों की मेहनत और सरकार की किसान हितैषी नीतियों से देश में कृषि की ग्रोथ 3.7 फीसदी  है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है.

नोएडा | Updated On: 15 Sep, 2025 | 09:05 PM

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित रबी अभियान 2025 का आज यानी 15 सितंबर को शुभारंभ हुआ. इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन का विषय ‘एक राष्ट्र-एक कृषि-एक टीम’ है, जो कृषि क्षेत्र में किए गए प्रयासों और साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर पहली बार रबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन दो दिन का किया गया है. इस दौरान शिवराज सिंह ने कहा कि हम देश में खाद्यान्न, फल-सब्जियों की कमी नहीं रहने देंगे और भारत को विश्व का फूड बॉस्केट बनाएंगे. उन्होंने देशभर के वरिष्ठ कृषि अधिकारियों के साथ बात करते हुए उन्हें मार्गदर्शन दिया. इसके साथ ही उन्होंने नकली खाद-बीज और कीटनाशक के मामले में कड़ी कार्रवाई की भी बात की.

नकली खाद-बीज बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई

दिल्ली में आयोजित किए गए दो दिवसीय राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन 2025 में कृषि मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि नकली खाद-बीज और कीटनाशक बनाने वालों पर सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि अब सारे मानदंडों और कसौटी पर पूरी तरह से खरे उतरने वाले बायोस्टिमुलेंट (जैव उत्तेजक) ही बिक सकेंगे.  कृषि मंत्री ने कहा कि हम किसानों का शोषण नहीं होने देंगे. इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि देशभर के सभी राज्यों के कृषि विभाग और कृषि से जुड़े सभी विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान केंद्र औरअन्य सभी संगठन ठोस कार्यक्रम और रणनीति बनाकर जमीनी स्तर पर तेजी से काम करें. अपने कार्यों में वैल्यू एडिशन करें, हमें किसान और खेती से मतलब है, जिसके लिए हम जी-जान से काम करेंगे.

Rashtriya Krishti Sammelan 2025

राष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में संबोधन करते हुए कृषि मंत्री

केंद्र और राज्य सरकारें एक हैं

शिवराज सिंह चौहान ने दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन अपने संबोधन में कहा कि हमारे किसानों और वैज्ञानिकों की मेहनत और सरकार की किसान हितैषी नीतियों से देश में कृषि की ग्रोथ 3.7 फीसदी  है, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार एक है. अपने देश, अपनी जनता, अपने किसानों के हित हमारे लिए सर्वोपरि है, जिसके लिए हम मिलकर पूरी ताकत से काम करते रहेंगे. हमें यह सौभाग्य मिला है कि हम भारत में कृषि क्षेत्र की तस्वीर को बदलें. उन्होंने कहा कि हम लोग साधारण लोग नहीं है, हम लोग देश की आधी आबादी के भाग्य बनाने वाले हैं. हमें बहुत अच्छे से काम करना होगा. हमें किसान और उसके उत्थान से मतलब है.

किसानों से फसल बीमा कराने की अपील

कृषि मंत्री ने किसानों से कहा कि अब मौसम का कोई ठिकाना नहीं है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसान फसल बीमा कराएं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को ठीक से लागू करना होगा, ताकि किसानों को राहत मिले. उन्होंने आगे कहा कि देश में एक बार फिर अक्टूबर से विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाया जाएगा. शिवराज सिंह ने कहा कि इस बार ये अभियान केवल पेपर पब्लिश करने के लिए नहीं होगा, बल्कि अभियान के तहत अब एग्री रिसर्च किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किए जाएंगे.

Published: 15 Sep, 2025 | 09:01 PM
Strict Action On Those Making Fake Fertilizers And Seeds Only Biostimulants That Pass The Test Likely To Be Sold

नकली खाद-बीज, कीटनाशक बनाने वालों पर कार्रवाई होगी, कसौटी पर खरे उतरने वाले बायोस्टिमुलेंट ही बिकेंगे

How To Improve Punjab Flood Affected Farm Land And Farming Ecosystem Agri Scientist And Farmers Organizations Msp Gkm Suggested Solution In Letter Sent To Pm Cm

बाढ़ग्रस्त पंजाब में कैसे सुधरेगी मिट्टी और खेती की हालत, कृषि एक्सपर्ट, किसान संगठनों ने बताया अचूक उपाय

Good News Cattle Farmers Government To Provide Complete Information On Increasing Milk Production Dairy Campaign Animal Nutrition

दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान: पशुपालकों के घर-घर पहुंचकर दूध बढ़ाने की जानकारी देंगे अधिकारी

Dangi Cow Which Gives More Milk With Less Fodder Now Becoming Strong Source Income In Every Village

कम चारे में ज्यादा दूध देने वाली डांगी गाय, अब गांव-गांव में बन रही है कमाई का मजबूत साधन

Pm Modi Bihar Tour From Makhana Farming To Lakhpati Didi Pm Modi Talked On These Issues

पीएम मोदी ने मखाना किसानों और लखपति दीदियों को बताया गेमचेंजर, कहा- ग्रामीण विकास में अहम भूमिका

Poultry Farming Egg Production Can Decrease In The Month Of September Bihar Government Issued Advisory For Poultry Farmers

सितंबर में मुर्गियों में घट सकती है अंडा उत्पादन की क्षमता, सुधार के लिए बिहार सरकार ने जारी की एडवाइजरी