सितंबर में ट्रैक्टर बिक्री ने तोड़ा 7 साल का रिकॉर्ड, GST कटौती और मानसून से बढ़ी मांग

केंद्र सरकार ने ट्रैक्टर पर जीएसटी दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी. इस कदम से न सिर्फ किसानों की खरीद क्षमता बढ़ी बल्कि खेती में यंत्रों के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिला.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 10 Oct, 2025 | 11:27 AM

Tractor sales: भारत में किसान और उनकी मेहनत की पहचान से जुड़े कृषि यंत्र इस साल सितंबर में नया रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे. ट्रैक्टर की बिक्री पिछले सात सालों में सबसे अधिक दर्ज की गई है. इस सफलता के पीछे मुख्य वजह किसानों में उत्साह, बढ़ती मांग, सरकार की जीएसटी कटौती और अच्छी मानसून रही. विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल सितंबर में ट्रैक्टर की बिक्री ने अक्टूबर की पारंपरिक रिकॉर्ड बिक्री को भी पीछे छोड़ दिया है.

साल का सबसे बड़ा बिक्री महीना

साल 2025 के सितंबर महीने में कुल 1,54,417 ट्रैक्टर बेचे गए. यह संख्या अक्टूबर 2024 में हुई पिछली रिकॉर्ड बिक्री 1,51,772 यूनिट्स से भी अधिक है. वहीं, पिछले साल इसी महीने केवल 1,08,030 ट्रैक्टर बिके थे, यानी बिक्री में साल-दर-साल करीब 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. अगस्त 2025 में 73,199 ट्रैक्टर बिके थे, जो सितंबर की तुलना में आधे से भी कम थे.

जीएसटी कटौती से बढ़ा उत्साह

केंद्र सरकार ने ट्रैक्टर पर GST दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी. इस कदम से न सिर्फ किसानों की खरीद क्षमता बढ़ी बल्कि खेती में यंत्रों के इस्तेमाल को भी बढ़ावा मिला. महिंद्रा और महिंद्रा के फॉर्म इक्विपमेंट बिजनेस के अध्यक्ष वीजय नकड़ा का कहना है कि जीएसटी कटौती और नवरात्रि के पहले नौ दिनों में बिक्री में जबरदस्त उछाल आया.

ग्रामीण मांग और मौसम का योगदान

इस साल मानसून अच्छी तरह हुआ और खरिफ की फसल की उम्मीदें भी सकारात्मक थीं. किसानों ने अधिक क्षेत्र में बुवाई की और बारिश समय पर हुई, जिससे फसल और जमीन की स्थिति बेहतर बनी. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टर की मांग बढ़ी और बिक्री में तेजी आई.

पिछले 7 वर्षों में सितंबर और अक्टूबर की ट्रैक्टर बिक्री

वर्ष सितंबर बिक्री अक्टूबर बिक्री
2025 1,54,417
2024 1,08,030 1,51,772
2023 1,05,457 1,25,418
2022 1,25,006 1,32,413
2021 1,05,155 1,27,809
2020 1,16,185 1,23,883
2019 91,672 1,13,638
2018 91,682 1,20,310

कंपनी और उद्योग के आंकड़े

महिंद्रा और एस्कॉर्ट्स ने सितंबर में घरेलू बिक्री में क्रमशः 50 और 49 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. अन्य कंपनियों ने भी बिक्री में मजबूती देखी. उद्योग विशेषज्ञों का कहना है कि फसल मौसम, उत्सव का समय और ग्रामीण बाजार में सकारात्मक भावना ने मिलकर इस रिकॉर्ड बिक्री को संभव बनाया.

भविष्य का अनुमान

विशेषज्ञों का मानना है कि अक्टूबर में भी ट्रैक्टर की बिक्री में तेजी बनी रहेगी. जीएसटी कटौती, आगामी फसल मौसम और उत्सव का समय, ग्रामीण बाजार में उत्साह को और बढ़ाएगा. इससे किसानों की उत्पादकता और कृषि क्षेत्र में आधुनिकरण की प्रक्रिया में भी मदद मिलेगी.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in