Tractor Sales: भारत में कृषि और ट्रैक्टर उद्योग के लिए सितंबर 2025 बेहद खास महीना साबित हुआ. देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) ने इस महीने बिक्री के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. कंपनी ने सितंबर में कुल 18,267 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल इसी महीने 12,380 ट्रैक्टर की तुलना में लगभग 47.6 फीसदी अधिक है. इसके अलावा, घरेलू बाजार में 17,803 ट्रैक्टर की बिक्री हुई, जो पिछले साल सितंबर में 11,985 ट्रैक्टर के मुकाबले 48.5 फीसदी अधिक है. इस शानदार बिक्री ने कंपनी के शेयरों में तेजी लाई और निवेशकों का भरोसा भी मजबूत किया.
घरेलू और निर्यात बाजार में मजबूत प्रदर्शन
कंपनी की बिक्री का सबसे बड़ा योगदान घरेलू बाजार से रहा. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रैक्टरों की बढ़ती मांग का पूरा लाभ उठाया. वहीं, निर्यात में भी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. सितंबर 2025 में कंपनी ने 464 ट्रैक्टर विदेशों में भेजे, जो पिछले साल इसी महीने 395 थे. निर्यात में 17.5 फीसदी की यह बढ़ोतरी दर्शाती है कि भारतीय ट्रैक्टर उद्योग अब सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है.
मौसम और त्योहारी सीजन ने बढ़ाई बिक्री
कंपनी ने इस रिकॉर्ड बिक्री का श्रेय कई कारणों को दिया है. मॉनसून की अच्छी बारिश और जलाशयों में पानी का बढ़ा स्तर किसानों के लिए खेती को आसान बनाता है और इससे ट्रैक्टर की मांग बढ़ती है. इसके अलावा, त्योहारी सीजन का जल्दी शुरू होना भी बिक्री को प्रोत्साहित करता है. हाल ही में ट्रैक्टर और कृषि मशीनरी पर जीएसटी दर में कटौती ने भी किसानों की खरीदारी क्षमता को बढ़ाया, जिससे बिक्री में तेजी आई.
कंस्ट्रक्शन उपकरण में थोड़ी गिरावट
हालांकि, कंपनी के निर्माण उपकरण विभाग की बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई. सितंबर में इस विभाग ने 413 मशीनें बेचीं, जबकि पिछले साल इसी महीने 510 मशीनें बिक चुकी थीं. एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने बताया कि मॉनसून, परियोजना में देरी और बढ़ती लागत इसके मुख्य कारण हैं. हालांकि, त्योहारी सीजन और सरकारी इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश के चलते इस क्षेत्र में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है.
वित्तीय स्थिति
एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जून तिमाही में 1,397 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की इसी तिमाही के 302 करोड़ रुपये की तुलना में कई गुना अधिक है. राजस्व इस तिमाही में 2,500 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर थोड़ी कमी दर्शाता है. कंपनी ने भविष्य के लिए भी सकारात्मक रुख अपनाया है और उम्मीद जताई है कि ट्रैक्टर उद्योग में मांग में यह तेजी बनी रहेगी.
साल का यह त्योहारी और मॉनसून सीजन, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती मांग और जीएसटी कटौती ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा को सितंबर 2025 में रिकॉर्ड बिक्री दिलाई. इससे न केवल कंपनी की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि भारतीय ट्रैक्टर उद्योग की बढ़ती क्षमता और किसानों की जरूरतों का भी स्पष्ट संकेत मिला है. आने वाले महीनों में ट्रैक्टर उद्योग में यही रफ्तार देखने को मिल सकती है.