Gardening Tips: सर्दियों का मौसम जैसे-जैसे गहराने लगता है, वैसे-वैसे घर में लगे पौधों की ताजगी भी कम होने लगती है. बाहर की मिट्टी ठंडी रहती है, धूप भी कम आती है और कई पौधे इस मौसम में तेजी से बढ़ ही नहीं पाते. ऐसे में लोग सोचते हैं कि क्या फलदार पौधे भी घर के अंदर उगाए जा सकते हैं? अच्छी बात यह है कि प्रकृति में कुछ ऐसे पौधे भी हैं जो ठंड और कम रोशनी में भी गमलों में तेजी से पनपते हैं और घर को सुंदर, ताजा और जीवंत बना देते हैं.
अगर आपके घर में खिड़की, बालकनी या ऐसा कमरा है जहां हल्की धूप आती रहती है, तो आप आसानी से कई फलदार पौधों को उगा सकते हैं. इनसे न सिर्फ घर में हरियाली बढ़ती है बल्कि हवा भी ताजा रहती है और मौसमी फलों का स्वाद आप अपने ही घर में पा सकते हैं. आइए जानते हैं सर्दियों में घर के अंदर उगाए जा सकने वाले ऐसे बेहतरीन पौधों के बारे में.
नींबू
नींबू का पौधा हर मौसम में चलने वाला सबसे आसान फलदार पौधा माना जाता है. सर्दियों में भी यह घर के अंदर आसानी से बढ़ जाता है. नींबू की पत्तियों की खुशबू हवा को ताजा करती है और पौधे को कम धूप में भी कोई दिक्कत नहीं होती. अगर आप इसे खिड़की के पास रखें, हल्का पानी दें और गमले की मिट्टी को सूखने न दें, तो यह साल भर फल देने की क्षमता रखता है.
संतरा
मीठे छोटे संतरे का पौधा घर के अंदर बेहद आकर्षक लगता है. इसकी हरी चमकदार पत्तियां भी ठंड में ताजगी बनाए रखती हैं. संतरा कम देखभाल में भी खूब बढ़ता है और अगर आपको हल्की धूप मिल जाती है तो यह सर्दियों में भी फल दे सकता है. सर्दी के मौसम में कमरे के एक कोने में यह पौधा घर के माहौल को खूबसूरत बना देता है.
अनानास
अनानास का पौधा घर के अंदर रखे जाने पर कमरे की सुंदरता बढ़ा देता है. इसकी लंबी धारदार पत्तियां इसे अलग लुक देती हैं. यह पौधा हल्की धूप में भी बढ़ जाता है और सर्दियों में भी धीरे-धीरे विकसित होता रहता है. अनानास की खुशबू मिट्टी में बस जाती है और घर में ताजगी का एहसास दिलाती है.
स्ट्रॉबेरी
स्ट्रॉबेरी का पौधा छोटा, खूबसूरत और बहुत जल्दी बढ़ने वाला होता है. यह इनडोर गार्डनिंग के लिए बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसे ज्यादा धूप या पानी की जरूरत नहीं पड़ती. हल्की रोशनी और नम मिट्टी इसके लिए काफी होती है. इसकी लाल, रसीली स्ट्रॉबेरी घर की सजावट जैसा एहसास देती है और बच्चों को भी बहुत पसंद आती है.
अंजीर
अंजीर का पौधा गमले में बहुत अच्छे से चलता है और इसकी पत्तियां सर्दियों में भी हरियाली बनाए रखती हैं. यह पौधा कम रोशनी में भी फूल और फल दोनों दे सकता है. बस इसे ऐसी जगह रखें जहां दिनभर हल्की धूप आती रहे. अंजीर घर के अंदर उगने वाला सबसे पौष्टिक फलदार पौधा है और इसकी देखभाल भी बिल्कुल आसान है.