हरियाणा के अंबाला और कुरुक्षेत्र में धान पर ‘फॉल्स स्मट’ कीट का अटैग, फसल नुकसान से किसानों में बढ़ी नाराजगी

हरियाणा के अंबाला और कुरुक्षेत्र में धान की फसल पर 'फॉल्स स्मट' फंगल बीमारी का प्रकोप बढ़ गया है. किसान पहले ही वायरस और बारिश से नुकसान झेल रहे थे. कृषि विभाग ने छेड़छाड़ और स्प्रे से बचने की सलाह दी है. सरकार से गिरदावरी और मुआवजे की मांग हो रही है.

Kisan India
नोएडा | Published: 21 Sep, 2025 | 04:42 PM

Haryana News: अंबाला और कुरुक्षेत्र के किसानों की धान की फसल पर अब फंगल बीमारी ‘फॉल्स स्मट’ (झूठी झोंझ) का हमला हुआ है. इससे किसान काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि वे पहले से ही दक्षिणी राइस ब्लैक स्ट्रिक्ड ड्वार्फ वायरस और बेमौसम बारिश से नुकसान झेल रहे थे. अब ये नई बीमारी फसल की गुणवत्ता और पैदावार दोनों को प्रभावित करेगी. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का भय सता रहा है.

द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, हमीदपुर गांव (अंबाला) के पूर्व सरपंच और किसान जसबीर सिंह ने कहा कि हमने बीमारी रोकने के लिए कई तरह की स्प्रे की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. क्योंकि बीमारी फसल  के फूल आने के समय लगी और उस समय इसे रोकना जरूरी था. लेकिन बारिश के कारण समय पर फंगीसाइड का छिड़काव नहीं हो सका. कुरुक्षेत्र के अस्मानपुर गांव के किसान गुरलाल सिंह ने कहा कि ‘फॉल्स स्मट’  से फसल को नुकसान होगा और पैदावार घटेगी. हर साल ये बीमारी लगती है, लेकिन इस बार इसका असर ज्यादा है. सरकार और कृषि विशेषज्ञों को इसका पक्का हल निकालना चाहिए, ताकि किसानों को बार-बार नुकसान न उठाना पड़े.

वायरस के प्रकोप से फसल को नुकसान

बीकेयू (पिहोवा) के प्रवक्ता प्रिंस वरैच ने कहा कि इस साल किसानों को बौना वायरस,  जलभराव और अब फॉल्स स्मट (झूठी झोंझ) की वजह से भारी नुकसान हुआ है. बीमारी खेतों में साफ दिखाई देती है, लेकिन इसे रोकने का कोई पक्का इलाज नहीं है. सरकार को तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए. कुरुक्षेत्र के कृषि उपनिदेशक करमचंद ने कहा कि जिले में खासकर थानेसर क्षेत्र में धान की फसल में जगह-जगह फॉल्स स्मट मिला है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे स्प्रे या कोई छेड़छाड़ न करें, क्योंकि इससे बीमारी और फैल सकती है. इससे फसल का रंग खराब होगा और पैदावार भी घटेगी.

5-10 दिन में फसल हो जाएगी तैयार

अंबाला के कृषि उपनिदेशक डॉ. जसविंदर सैनी ने कहा कि बारारा, नारायणगढ़ और साहा इलाके में करीब 600 एकड़ धान में फॉल्स स्मट की शिकायतें आई हैं. खासकर हाइब्रिड किस्मों में. चूंकि कटाई शुरू हो चुकी है और अगले 5-10 दिन में फसल तैयार हो जाएगी, इसलिए अब स्प्रे न करें. ज्यादा नमी और 30 डिग्री से कम तापमान इस बीमारी को बढ़ावा देते हैं.

इस दिन से होगी धान की खरीदी

वहीं, हरियाणा में इस बार धान की खरीद  22 सितंबर से शुरू होगी. खुद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को घोषणा की. पहले ये प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे किसानों के हित में पहले शुरू किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हितों की पूरी तरह से सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. इसलिए धान की खरीद तय समय से पहले शुरू की जा रही है.

वाइन उत्पादन में सबसे आगे देश कौन सा है?

Poll Results

इटली
0%
जर्मनी
0%
फ्रांस
0%
अमेरिका
0%
False Smut Pest Attacks Paddy In Haryana Ambala And Kurukshetra District

हरियाणा के अंबाला और कुरुक्षेत्र में धान पर ‘फॉल्स स्मट’ कीट का अटैग, फसल नुकसान से किसानों में बढ़ी नाराजगी

Government Offering Rs 10 Lakh Rearing More Than 25 Cows And Farmers Can Now Open Dairy Farms And Cow Shelters

25 से अधिक गाय पालने पर 10 लाख रुपये दे रही सरकार, गोशाला के साथ अब डेयरी भी खोलें किसान

Farm Gate App And E Mandi Have Been Awarded Benefiting Over 32 Lakh Farmers

32 लाख से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने वाली फार्म गेट ऐप और ई-मंडी को अवॉर्ड, 8 लाख किसानों ने ऑनलाइन बेची उपज

Garlic Improved Variety Riyawan Garlic Specialty Riyawan Garlic Cultivation Method Garlic Benefits

अपने तीखे स्वाद के चलते पूरे देश में मशहूर है लहसुन की यह किस्म, मिल चुका है GI टैग.. 50 क्विंटल तक है पैदावार

Shardiya Navratri 2025 Kalash Sthapna Shubh Muhurat Maa Shailputri Puja Vidhi In Hindi

Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा का खास मुहूर्त, रंग और भोग से बढ़ाएं सुख-समृद्धि!

Maharashtra Nanded Farmers To Get 100 Pc Crop Loss Relief Rs 553 Cr Payout Begins Sep 22 Said Agriculture Minister

फसल नुकसान का 100 फीसदी मुआवजा देने की घोषणा, किसानों के खाते में कल से जारी होगी 553 करोड़ राशि