72 घंटे बाद उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी, 8 राज्यों में IMD अलर्ट जारी

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 72 घंटों के बाद उत्तर भारत समेत देश के कुल आठ राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. इसके साथ ही करीब 15 बड़े शहरों में भीषण शीतलहर का असर लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Updated On: 15 Jan, 2026 | 07:22 AM

Today Weather: देश के कई हिस्सों में लोग यह मानकर चल रहे थे कि अब शीतलहर और कड़ाके की ठंड से धीरे-धीरे राहत मिलेगी, लेकिन मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए अगले 72 घंटों के बाद उत्तर भारत समेत देश के कुल आठ राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी है. इसके साथ ही करीब 15 बड़े शहरों में भीषण शीतलहर का असर लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. हालांकि पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों के लिए यह मौसम खुशखबरी भी लेकर आया है, क्योंकि बर्फबारी से वहां की रौनक बढ़ने की उम्मीद है.

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फ का दौर

मौसम विभाग के अनुसार 16 से 20 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फ गिरने से तापमान और नीचे जा सकता है. श्रीनगर, गुलमर्ग, पहलगाम, मनाली, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जैसे क्षेत्रों में ठंड अपने चरम पर पहुंच सकती है. इस दौरान सड़कों पर फिसलन बढ़ने और यातायात प्रभावित होने की आशंका है, इसलिए स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

उत्तराखंड में ठंड के साथ बारिश-बर्फबारी का असर

उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज सख्त रहने वाला है. 15 जनवरी से पहाड़ी जिलों में तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. पिथौरागढ़, चमोली, नैनीताल, लैंसडाउन और धनोल्टी जैसे इलाकों में सुबह के समय शीतलहर परेशान कर सकती है. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी से जहां पहाड़ सफेद चादर ओढ़ सकते हैं, वहीं मैदानी क्षेत्रों में ठंड और नमी बढ़ेगी.

दिल्ली-एनसीआर में फिर बढ़ेगी ठिठुरन

राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर क्षेत्र में 18 से 20 जनवरी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. 15 से 17 जनवरी के बीच सुबह और रात का तापमान 4 से 5 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. ठंडी हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश में शीतलहर के साथ बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश में मौसम दोहरी मार डाल सकता है. 15 जनवरी को कई जिलों में खतरनाक शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. गोरखपुर, लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मथुरा, मेरठ, नोएडा, झांसी और बरेली जैसे शहरों में ठंड लोगों की दिनचर्या प्रभावित कर सकती है. इसके बाद 18 से 20 जनवरी के बीच राज्य के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. लखनऊ में अधिकतम तापमान करीब 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

बिहार में ठंड और कोहरे का डबल असर

बिहार में 15 जनवरी को भीषण ठंड का असर देखने को मिलेगा. सुबह के समय घना कोहरा और शीतलहर कई जिलों में परेशानी बढ़ा सकती है. पटना, सिवान, बक्सर, भोजपुर, सारण, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, अररिया, खगड़िया, दरभंगा और मधुबनी में ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है. कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ने की आशंका है.

राजस्थान में बारिश और कोहरे की चेतावनी

राजस्थान में 19 और 20 जनवरी को बारिश होने की संभावना जताई गई है. जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर और बीकानेर में शीतलहर का असर बना रहेगा. वहीं चुरू, श्रीगंगानगर, भरतपुर और अलवर में घना कोहरा छा सकता है. ठंड और बारिश का यह मेल फसलों और दैनिक जीवन दोनों पर असर डाल सकता है.

मध्य प्रदेश में कंपकंपाती ठंड

मध्य प्रदेश में 15 जनवरी को कई शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है. चित्रकूट, नौगांव, मुरैना, खजुराहो और करौंदी में सुबह के समय ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपा सकती हैं. भोपाल में अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 15 Jan, 2026 | 07:08 AM

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है