Today Weather: उत्तर भारत में नए साल की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने अपना सबसे सख्त रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दिल्ली से लेकर हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान तक कोहरा और शीतलहर आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है. पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी और बारिश से जहां पर्यटक रोमांचित नजर आ रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों के लिए यह मौसम परेशानी का कारण बन गया है. सड़कों पर दृश्यता घटने से यातायात प्रभावित हो रहा है और ठंडी हवाओं ने बीमारियों का खतरा भी बढ़ा दिया है. इसी बीच IMD ने उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले सात दिनों तक घने कोहरे, शीतलहर और शीतदिवस की चेतावनी जारी की है. ऐसे में चलिए जानते हैं कैसा रहेगा आपके राज्य का मौसम.
दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज
दिल्ली और आसपास के इलाकों में ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी चिंता बढ़ा रहा है. आने वाले दिनों में सुबह और देर रात मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसी कारण मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 267 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब दो डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से थोड़ा अधिक रहा. पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर जैसे इलाकों में तापमान में हल्का अंतर देखा गया, लेकिन ठंडी हवाओं के कारण ठंड ज्यादा महसूस की गई. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे के साथ ठंड और बढ़ सकती है.
बिहार में कोहरा और शीतदिवस का असर
बिहार में भी सर्दी का प्रकोप लगातार बना हुआ है. सुबह के समय घना कोहरा छाने से दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने 4 और 5 जनवरी को कई जिलों में शीतदिवस की चेतावनी दी है. अनुमान है कि 9 जनवरी तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कोहरे का असर बना रहेगा. दिन के समय धूप कमजोर रहने से तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हो पा रही है, जिससे ठंड से राहत मिलने के आसार कम नजर आ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में ठंड का लंबा दौर
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है. पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई इलाकों में देर रात और सुबह के समय घना से बेहद घना कोहरा छा रहा है. लखनऊ में अधिकतम तापमान करीब 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से लगभग 3 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. दिन में आसमान आंशिक रूप से साफ रह सकता है, लेकिन सुबह-शाम की ठंड लोगों को घरों में रहने पर मजबूर कर रही है. पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, हालांकि कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है.
मध्य प्रदेश में कोहरे की चादर
मध्य प्रदेश में भी ठंड और कोहरे से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है. 4 जनवरी को प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर यहां के तापमान पर साफ दिख रहा है. ग्वालियर, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ और निवाड़ी में अति घना कोहरा और शीतदिवस की स्थिति बनने की चेतावनी दी गई है. मुरैना और श्योपुर में घना कोहरा छा सकता है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन और जबलपुर जैसे शहरों में मध्यम कोहरा देखने को मिल सकता है. दिन में हल्की धूप निकलने के बावजूद सुबह और रात की ठंड ज्यादा परेशान कर रही है.
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी
राजस्थान में नए साल के पहले हफ्ते में ही कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. कई इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई है और सुबह घना कोहरा छाया रहा. बीते 24 घंटों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 23 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक राज्य में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक और गिरावट आ सकती है.
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश इस समय शीतलहर की चपेट में है. राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में तापमान शून्य से काफी नीचे चला गया है. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान शून्य से सात डिग्री नीचे, ताबो में शून्य से 6.4 डिग्री नीचे और कल्पा में शून्य से 2.2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में 6 जनवरी को हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है. ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में 4 से 7 जनवरी के बीच सुबह के समय घना कोहरा छाने को लेकर येलो वार्निंग जारी की गई है.