Weather Update: उत्तर भारत में ठंड अपने चरम पर पहुंच गई है. कोहरा, शीतलहर और पाला से जनता के साथ पशु- पक्षी भी परेशान हो गए हैं. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने (IMD) अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में उसने कहा है कि 12 जनवरी यानी सोमवार को उत्तर प्रदेश और बिहार में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो सकता है. विभाग के अनुसार, इस दौरान कई इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस कम रह सकता है. ठंडी हवाओं के चलते बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़ने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.
उत्तर प्रदेश में आज कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा. खासकर लखनऊ, बिजनौर, सीतापुर, रामपुर, मैनपुरी, आजमगढ़, रायबरेली, अमेठी, आगरा, मथुरा, गोरखपुर, कानपुर, टुंडला, अलीगढ़, मेरठ, देवरिया, प्रयागराज, अयोध्या और गौतमबुद्ध नगर समेत 20 से अधिक जिलों में सुबह और शाम तेज ठंडी हवाएं चलेंगी. इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. घने कोहरे के कारण कई जगहों पर सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है, जिससे लोगों को सफर में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को ठंड से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
इन जिलों में पड़ेगा घना कोहरा
बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में दिन के समय आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. वहीं बक्सर, सारण, भोजपुर, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर और लखीसराय में शीतलहर का प्रभाव अधिक रहने की संभावना है. इन जिलों में सुबह और शाम के समय तेज ठंडी हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. ठंड के चलते लोगों को सतर्क रहने और जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
घरों और दफ्तरों में गर्म कपड़े पहनने की सलाह
उत्तर भारत में जारी शीतलहर के कारण घरों और दफ्तरों में गर्म कपड़े पहनना जरूरी हो गया है. तेज ठंडी हवाओं और घने कोहरे की वजह से सड़क और रेल यात्रा में भी खास सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. वहीं दक्षिण भारत में मौसम ने अलग रुख अपनाया है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और कर्नाटक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन राज्यों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की है.