Today Weather: मॉनसून की वापसी के इस दौर में देश का मौसम बेहद बदला-बदला नजर आ रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में पिछले एक हफ्ते से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. वहीं महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के कई हिस्सों में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में अलग-अलग तरह के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. आइए जानते हैं किन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम.
दिल्ली-एनसीआर: हल्की राहत, बादलों का डेरा
दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय दिन में धूप और रात में उमस का मिश्रित असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक राजधानी में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. इन दिनों अधिकतम तापमान 33 से 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री के बीच रह सकता है. हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी लेकिन उमस का एहसास बना रहेगा.
उत्तर प्रदेश: फिलहाल गर्मी का ही दौर
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर रखा है. सितंबर के अंत तक गर्मी और उमस जारी रहने का अनुमान है. 30 सितंबर को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है. दो अक्टूबर के बाद मौसम का रुख बदल सकता है और कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है.
बिहार और झारखंड: अक्टूबर में मिलेगी राहत
बिहार और झारखंड में मॉनसून की विदाई के बाद से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार 1 से 4 अक्टूबर तक राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है. 4 और 5 अक्टूबर को कई जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है. यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, क्योंकि इससे खरीफ की फसलों को नमी मिलेगी.
गुजरात: सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की चेतावनी
गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. खंभात की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के कारण तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है. 30 सितंबर को भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.
महाराष्ट्र और गोवा: लगातार बरसात
महाराष्ट्र और गोवा में इस समय झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान दिया है. मराठवाड़ा और विदर्भ में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है.
राजस्थान और हिमाचल: हल्की बारिश के आसार
राजस्थान में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज हवाओं के चलने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक अधिक रह सकता है.
वहीं हिमाचल प्रदेश में 4 और 5 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश और गरज-चमक की संभावना है. पर्वतीय क्षेत्रों में फिलहाल तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर बना रहेगा.