देशभर में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. सुबह-शाम की सर्द हवा और लगातार गिरता तापमान लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से दक्षिण और पूर्वी भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस बारिश के चलते ठंड और ज्यादा तीखी होने की संभावना है. वहीं, उत्तर भारत में शीत लहर का दौर शुरू होने वाला है, जिससे लोगों को अब कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
6 राज्यों में भारी बारिश
तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का अनुमान लगाया गया है. समुद्र किनारे रहने वाले मछुआरों को सागर में न जाने की सलाह दी गई है. तेज हवाओं और बारिश के कारण आसपास के इलाकों में तापमान तेजी से गिर सकता है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी.
केरल में तेज बारिश
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, केरल में 26 नवंबर तक मौसम में खासा बदलाव देखने को मिलेगा. गरज-चमक के साथ भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. कुछ स्थानों पर 7 से 11 सेंटीमीटर बारिश होने की संभावना है. लगातार हो रही बारिश का असर सामान्य जनजीवन और यातायात पर पड़ सकता है.
दिल्ली में ठिठुरन बढ़ेगी
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. 24 नवंबर से न्यूनतम तापमान लगभग 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. सुबह के समय तेज ठंडी हवा चलने से शहरवासियों को कड़ाके की ठंड का एहसास होगा. हवा की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने का अनुमान है.
उत्तर प्रदेश में तापमान में तेजी से गिरावट
यूपी के आगरा, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी और अलीगढ़ जैसे जिलों में ठंड अपना रंग दिखाना शुरू कर चुकी है. रात के समय बादल छाए रहने से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है, लेकिन दिन-ब-दिन तापमान नीचे जा रहा है. राज्य में कड़ाके की ठंड के लिए लोगों को तैयार रहना होगा.
राजस्थान में सूखा मौसम, लेकिन ठंड गहराएगी
राजस्थान में इस समय आसमान पूरी तरह साफ है और बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही. हालांकि, सर्दी लगातार अपने पैर पसार रही है. दिन के तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद रात का पारा तेजी से गिर रहा है. सीकर, नागौर, जालोर और दौसा जैसे जिलों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है. अगले दिनों में ठंड और ज्यादा बढ़ने की चेतावनी दी गई है.
बिहार में बढ़ेगी हवा की रफ्तार
बिहार में भी अधिकतम तापमान नीचे आने की संभावना है. सुबह-सुबह तेज हवा चलेगी, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.
उत्तराखंड और हिमाचल में जमकर ठंड
पहाड़ी राज्यों में मौसम तेजी से करवट ले रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरने का अनुमान है. पहाड़ों में बर्फबारी की स्थिति बनने पर मैदानी क्षेत्रों में भी शीत लहर का प्रभाव देखने को मिलेगा.
मध्य प्रदेश में भी तापमान में गिरावट के आसार
मध्य प्रदेश में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन हवा कम चलने के कारण लोग दिन में थोड़ी राहत महसूस करेंगे. हालांकि, रात में पारा और नीचे जा सकता है, जिससे सुबह की ठंड बढ़ेगी.