उत्तराखंड और हिमाचल में ठंड ने दी दस्तक, दक्षिण भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक के कई इलाकों में अगले चार से पांच दिनों तक जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 9 Oct, 2025 | 07:20 AM

Today Weather: देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है. दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा तक बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है. वहीं दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक के कई इलाकों में अगले चार से पांच दिनों तक जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. साथ ही, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की स्थिति भी बन रही है.

दिल्ली-एनसीआर में राहतभरा मौसम

दिल्ली और एनसीआर में बीते दिनों हुई बारिश ने गर्मी से राहत दी है. फिलहाल राजधानी में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 9 से 11 अक्टूबर के बीच आसमान एकदम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 31 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सुहाना बना रहेगा. हालांकि, दोपहर के समय सूरज की हल्की तपिश महसूस की जा सकती है.

उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ेगी गर्मी

उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अब थम चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक प्रदेश में कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है. इससे तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी और गर्मी के साथ उमस भी बढ़ सकती है. लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी जैसे इलाकों में दिन का तापमान फिर से 35 डिग्री के करीब पहुंचने की संभावना है. लोगों को दोपहर के समय गर्म हवाओं का सामना करना पड़ सकता है.

उत्तराखंड में ठंड ने दी दस्तक

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने ठंड का आगमन करा दिया है. देहरादून में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम होकर 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहा. पहाड़ी इलाकों केदारनाथ, बद्रीनाथ और औली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 9 अक्टूबर से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रातें ठंडी रहेंगी.

बिहार में बादल छाए रहने के आसार

बिहार में फिलहाल मौसम सामान्य बना रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर बिहार के जिलों जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया और सुपौल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. जबकि दक्षिण बिहार के भागलपुर और गया जैसे इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. तापमान 3032°C के आसपास और न्यूनतम तापमान 2224°C तक रहने का अनुमान है. इससे मौसम न तो बहुत गर्म रहेगा और न ही बहुत ठंडा, लेकिन उमस बनी रह सकती है.

हिमाचल प्रदेश में ठंड बढ़ी

हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों में कई जगहों पर 7 से 20 सेमी तक की बारिश दर्ज की गई है. शिमला, सोलन, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. वहीं ऊंचाई वाले इलाकों कुल्लू, लाहौल-स्पीति और किन्नौर में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है. रात के तापमान में 23 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे सुबह और शाम के समय ठिठुरन महसूस की जा रही है.

पश्चिम भारत में मॉनसून की वापसी

पश्चिम भारत में अब धीरे-धीरे मॉनसून की विदाई शुरू हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में गुजरात से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी पूरी हो जाएगी. सौराष्ट्र और कच्छ के इलाकों में आसमान साफ रहेगा और तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है. वहीं, राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन दिन में हल्की गर्मी का एहसास बना रहेगा.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी है. इन राज्यों में बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%
Rain Update India Imd Weather Forecast Delhi Uttarakhand Bihar Himachal Gujarat Tamil Nadu Heavy Rainfall Alert October 2025

उत्तराखंड और हिमाचल में ठंड ने दी दस्तक, दक्षिण भारत में अगले 5 दिन भारी बारिश की चेतावनी

Agriculture News Live Today 9th October Thursday 2025 Pm Kisan Yojana Weather Updates Pm Fasal Bima Yojana Krishi Samachar Farmers Schemes Aaj Ki Latest News

LIVE राजस्थान में 14 से 15 अक्टूबर के बीच हो सकती है बारिश, जानें दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Diwali 2025 Know The Significance Of Govardhdan Poojan And Mythological Story Behind It

Diwali 2025: जब भगवान कृष्ण ने उठाया गोवर्धन पर्वत..क्या है इसके पीछे की कथा, जानें क्यों होती है दीवाली पर इसकी पूजा

Soybean Not Just Crop It Treasure Health It Also Provides Great Benefits Diseases Like Cancer Know How

सोयाबीन सिर्फ फसल नहीं सेहत का है खजाना, कैंसर जैसी बीमारियों में भी देता है बड़ा फायदा, जानें कैसे

Soybean Processors Association Of India Has Called For The Launch Of A Soya Seed Revolution

खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा देश, सोयाबीन के तैयार होंगे उन्नत बीज.. बढ़ेगी पैदावार

Bumper Wheat Production Expected Globally Figure To Cross 815 Million Tonnes

वैश्विक स्तर पर गेहूं की बंपर पैदावार की उम्मीद, 8150 लाख टन के पार जाएगा आंकड़ा.. कीमतों में आएगी गिरावट